अमर उजाला
Mon, 27 November 2023
देव दीपावली पर घाटों पर दीये अलौकिक छटा बिखेर रहे हैं, जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये।
सरोवर के चारों तरफ जय श्रीराम,स्वस्तिक, शिव पार्वती व अन्य लोगो के प्रतिरूप दीयों से सजाए गए।
वाराणसी के घाट आज ऐसे प्रतीत हो रहे हैं, जैसे आसमान से गंगा के तट पर देवलोक उतर आया हो।
देव दीपावली महोत्सव के अवसर पर 22 लाख दीपों से सुसज्जित घाट जगमग हुए।
काशी विश्वनाथ धाम को कोलकोता, बेंगलुरु और विदेशों से आ रहे 11 टन फूलों से सजाया गया है।
बीजेपी-कांग्रेस के वो प्रत्याशी जो खुद के लिए वोट नहीं कर पाए