15 अगस्त के बाद काशी विश्वनाथ धाम का कुछ ऐसा होगा नजारा, देखें भव्य तस्वीरें

अमर उजाला

Fri, 29 July 2022

Image Credit : अमर उजाला

50 हजार वर्गमीटर में फैले भव्य-दिव्य काशी विश्वनाथ धाम में 15 अगस्त के बाद मशीनों की आवाज थम जाएगी।

Image Credit : अमर उजाला

काशी विश्वनाथ धाम के दूसरे चरण का काम अंतिम दौर में हैं, यहां बनीं दुकानों के आवंटन के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।

Image Credit : अमर उजाला

दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद दुनियाभर से आने वाले श्रद्धालु गंगा दर्शन के साथ ही वहां खरीदारी का लुत्फ भी उठा सकेंगे।

Image Credit : अमर उजाला

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल का कहना है कि दूसरे चरण का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। 15 अगस्त तक काम पूरा करा लिया जाएगा।

Image Credit : अमर उजाला

दूसरे चरण में जलासेन घाट और ललिता घाट से रैंप का निर्माण, गंगा दर्शन वीथिका सहित घाट पर अन्य काम किया गया है।

Image Credit : फाइल फोटो

जलासेन घाट व ललिता घाट को जोड़कर काशीपुराधिपति के प्रवेश द्वार से लेकर भक्तों की सुविधा के लिए अन्य काम पर 60 करोड़ रुपये से अतिरिक्त बजट भी खर्च किया गया है।

Image Credit : फाइल फोटो

इससे पहले पीएम मोदी ने 50 हजार वर्गमीटर में बने 434 करोड़ रुपये की परियोजना के पहले चरण में बनकर तैयार धाम को भक्तों को समर्पित किया था।

Image Credit : फाइल फोटो

मानसून में यहां नजर आता है जन्नत का नजारा

सोशल मीडिया
Read Now