रूस में एयर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग; एयरपोर्ट में ही सोए यात्री

अमर उजाला

Fri, 19 July 2024

Image Credit : ANI

दिल्ली से अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के विमान की रूस के क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराना पड़ा

Image Credit : ANI

दरअसल, एयर इंडिया की उड़ान को तकनीकी समस्या के कारण क्रास्नोयार्स्क एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया था
 

Image Credit : ANI

विमान से उतरे यात्रियों को न तो एयरपोर्ट पर ठीक से खाना मिला और न ही पानी

Image Credit : ANI

भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों को होटल मुहैया कराने के लिए रूसी अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं
 

Image Credit : ANI

यात्री एयरपोर्ट की फर्श पर ही सोते दिखे
 

Image Credit : ANI

यात्रियों की सहायता के लिए एयर इंडिया ने मुंबई से एक फ्लाइट रवाना की है
 

Image Credit : ANI

यात्रियों ने एक्स पर पोस्ट कर एयर इंडिया से मदद की गुहार लगाई

Image Credit : ANI

दुबई की राजकुमारी ने सोशल मीडिया पर दिया पति को दिया तलाक

instagram/@hhshmahra
Read Now