अमर उजाला
Fri, 19 July 2024
दिल्ली से अमेरिका जा रहे एयर इंडिया के विमान की रूस के क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराना पड़ा
दरअसल, एयर इंडिया की उड़ान को तकनीकी समस्या के कारण क्रास्नोयार्स्क एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया था
विमान से उतरे यात्रियों को न तो एयरपोर्ट पर ठीक से खाना मिला और न ही पानी
भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों को होटल मुहैया कराने के लिए रूसी अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं
यात्री एयरपोर्ट की फर्श पर ही सोते दिखे
यात्रियों की सहायता के लिए एयर इंडिया ने मुंबई से एक फ्लाइट रवाना की है
यात्रियों ने एक्स पर पोस्ट कर एयर इंडिया से मदद की गुहार लगाई
दुबई की राजकुमारी ने सोशल मीडिया पर दिया पति को दिया तलाक