दुबई की राजकुमारी ने सोशल मीडिया पर दिया पति को दिया तलाक

अमर उजाला

Wed, 17 July 2024

Image Credit : instagram/@hhshmahra

दुबई के प्रधानमंत्री की बेटी शेख माहरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने पति से तलाक का एलान कर दिया है।

Image Credit : instagram/@hhshmahra

उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से अपने रिश्ते को खत्म करने का एलान किया।

Image Credit : instagram/@hhshmahra

शेख माहरा ने तलाक लेने का फैसला एक बच्ची को जन्म देने के दो महीने बाद लिया है। 

Image Credit : instagram/@hhshmahra

शेख माहरा ने लिखा, 'आप अन्य साथियों के साथ व्यस्त हैं, इसलिए मैं तलाक की घोषणा करती हूं। 

Image Credit : instagram/@hhshmahra

उन्होंने लिखा कि मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं, और मैं आपको तलाक देती हूं। 

Image Credit : instagram/@hhshmahra

उन्होंने आगे लिखा, 'अपना ख्याल रखना, आपकी पूर्व पत्नी।'

Image Credit : instagram/@hhshmahra

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Image Credit : instagram/@hhshmahra

PHOTOS: तस्वीरों में देखें जेडी वैंस की भारतवंशी पत्नी उषा चिलुकुरी की झलक

instagram/ JD Vance
Read Now