अमर उजाला
Wed, 17 July 2024
दुबई के प्रधानमंत्री की बेटी शेख माहरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने पति से तलाक का एलान कर दिया है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से अपने रिश्ते को खत्म करने का एलान किया।
शेख माहरा ने तलाक लेने का फैसला एक बच्ची को जन्म देने के दो महीने बाद लिया है।
शेख माहरा ने लिखा, 'आप अन्य साथियों के साथ व्यस्त हैं, इसलिए मैं तलाक की घोषणा करती हूं।
उन्होंने लिखा कि मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं, और मैं आपको तलाक देती हूं।
उन्होंने आगे लिखा, 'अपना ख्याल रखना, आपकी पूर्व पत्नी।'
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
PHOTOS: तस्वीरों में देखें जेडी वैंस की भारतवंशी पत्नी उषा चिलुकुरी की झलक