अमर उजाला
Thu, 11 May 2023
फिनलैंड की पीएम सना मारिन ने बुधवार को अपने पति के साथ तलाक की अर्जी दे दी है
मारिन और मार्कस रायकोनेन 19 साल से एक साथ थे
2020 में कोविड महामारी के दौरान दोनों ने शादी की थी
मारिन और रायकोनेन की एक पांच साल की बेटी भी है
2019 में मारिन फिनलैंड की प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्त हुई थी
मारिन ने महज 37 साल की उम्र में पीएम का पद संभाला था
इस साल अप्रैल में वह संसद चुनाव हार गई
ब्रिटेन में इस एक वजह से 10 में से 1 व्यक्ति ने की है दुकान से चोरी