अमर उजाला
Wed, 17 July 2024
अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है
इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी से उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा की
उन्होंने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में ओहायो के सीनेटर जेडी वैंस को चुना
ट्रंप के इस फैसले के बाद अब जेडी वैंस की पत्नी के नाम की चर्चा सबसे अधिक हो रही है
दरअसल, जेडी वैंस की पत्नी उषा चिलुकुरी वैंस का भारत से खास नाता है
उषा चिलुकुरी भारत के आंध्र प्रदेश के भारतीय प्रवासियों की बेटी हैं, जो कैलिफोर्निया में बस गए
38 वर्षीय उषा चिलुकुरी वैंस अमेरिका में एक राष्ट्रीय लॉ फर्म में वकील हैं
उषा चिलुकुरी और जेडी वैंस की पहली मुलाकात 2010 के दशक में येल लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी
उषा और जेडी वैंस तीन बच्चों के माता-पिता हैं और सिनसिनाटी में रहते हैं
उषा 2022 में ओहायो की सीनेट सीट के लिए जेडी वैंस के राजनीतिक अभियान के दौरान उनके साथ थीं
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला, रैली में चलीं गोलियां