निधन के बाद पोप फ्रांसिस की पहली तस्वीरें पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उन्हें 'पीपुल्स पोप' (लोगों के प्रिय पोप) के रूप में जाना जाता था लैटिन अमेरिका से पोप बनने वाले वो पहले व्यक्ति थे, बता दें कि पोप के रूप में उनकी विरासत एक दशक से अधिक समय तक चली वेटिकन ने निधन के बाद पोप फ्रांसिस की पहली तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें पोप फ्रांसिस ताबूत में लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं तस्वीरें दिवंगत पोप को आधिकारिक विदाई की शुरुआत का संकेत देती हैं वेटिकन के मुताबिक पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार शनिवार सुबह होगा पोप फ्रांसिस के निधन के बाद नौ दिन का शोक मनाया जाएगा। इस अवधि को नोवेन्डिएल कहा जाता है। इसके बाद नए पोप को चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी पोप फ्रांसिस निधन