सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Oscars 2017 live updates : As Academy Awards begin, Eyes on Dev Patel and La La Land

ऑस्कर में छाई ला ला लैंड, 'मूनलाइट' को बेस्ट फिल्म का खिताब

टीम डिजिटल/ अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Mon, 27 Feb 2017 03:58 PM IST
विज्ञापन
Oscars 2017 live updates : As Academy Awards begin, Eyes on Dev Patel and La La Land
विज्ञापन

फिल्म जगत के सबसे बड़े सम्मान ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है। इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड में बहुचर्चित फिल्म ला ला लैंड की धूम रही। इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड एम्मा स्टोन को दिया गया तो वहीं 'मैनचेस्टर बाई द् सी' फिल्म के लिए केसी अफ्लेक को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नावाजा गया।

Trending Videos


इस बार भारतीयों की नजरें देव पटेल पर टिकी थीं जिन्हें ‘लॉयन’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में नामांकन मिला था। हालांकि देव पटेल अवॉर्ड पाने से चूक गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


LIVE UPDATES:-

- 'मूनलाइट' को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड


-बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड एम्मा स्टोन को फिल्म ला ला लैंड के लिए दिया गया।

- 'मैनचेस्टर बाई द सी' फिल्म के लिए केसी अफ्लेक को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड


-बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड डेमियन शैजेल को उनकी फिल्म ला ला लैंड के लिए दिया गया। ऑस्कर अवॉर्ड के इतिहास में इस श्रेणी में अबतक सबसे कम उम्र के विजेता बने हैं डेमियन शजैल


-'मूनलाइट' को अडैप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला।

-बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड केनेथ लॉनर्गन को 'मैनचेस्टर बाई द सी' फिल्म के लिए दिया गया।

-फिल्म 'ला ला लैंड' के गाने 'सिटी ऑफ स्टार्स' को मिला ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड।

-बेस्ट सिनमैटोग्रॉफी का ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म 'ला ला लैंड' के लिए लीनस सैंडग्रेन को मिला।

-फिल्म 'ला ला लैंड' को मिला प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड।

-'वाइट हेल्मेट्स' को मिला शॉर्ट डॉक्युमेंट्री का अकादमी पुरस्कार
-जंगल बुक ने जीता सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्स्ट का अकादमी पुरस्कार

- एनिमेशन फिल्मों के कैटेगरी में फिल्म 'जूटोपिया' को मिला सर्वेश्रेष्ठ फीचर फिल्म का खिताब-


- एनिमेशन फिल्मों के कैटेगरी में फिल्म 'पाइपर' को मिला बेस्ट शार्ट फिल्म का खिताब


- ऑस्कर के रेड कार्पेट पर अपनी मां के साथ अभिनेता देव पटेल


'द सेल्समैन' को मिला सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का खिताब
- इरान की फिल्म 'द सेल्समैन' को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के खिताब से नवाजा गया है। इस फिल्म को इरानी मूल के निर्देशक, असगर फरहादी ने डायरेक्ट किया था। 


- वोला डेविस को मिला सर्वेश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का खिताब

इस साल ऑस्कर में सर्वेश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का खिताब, वोला डेविस को मिला है। वोला डेविस को यह पुरुस्कार फिल्म, 'फेन्सेंज' में शानदार अभिनय के लिए मिला है।


- खिताब मिलने के बाद वोला डेविस काफी भावुक हो गई है और अभिवादन भाषण के दौरान अपने आंसुओं को न रोक सकी।


- ऑस्कर के रेड कार्पेट पर भारतीय बाल अभिनेता, सनी पवार। सनी की फिल्म 'लॉयन' बेस्ट फिल्म की खिताबी दौड़ में शमिल है।


- ऑस्कर समारोह में परफार्मेंस से पहले स्टेज के पीछे तैयारी करते गायक और संगीतकार, स्टिंग। स्टिंग बेस्ट ओरजिनल सांग के लिए नामित है। 


सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के खिताब से चूके देव पटेल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के रोल के लिए देव पटेल की टक्कर महेर्शाला अली  (मूनलाइट), जेफ  ब्रिजेस (हेल और हाई वाटर ) और लुकास  हेजेज (मेनचेस्टर बाई थे सी) के साथ थी। हालांकि सबसे कड़ा मुकाबला देव पटेल और महेर्शाला अली के बीच में माना जा रहा था। इस कड़ी में अली ने बाजी मारी और सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का पुरस्‍कार जीता। इसके साथ ही अली इसे पाने वाले पहले मुस्लिम एक्‍टर हो गए हैं।


- भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर समारोह में रेड कार्पेट पर 'राल्फ और रूसो' के गाउन पहन पोज देती हुईं- 


- ऑस्कर समारोह के दौरान अभिनेता रेयान गोजलिंग। रेयान गोजलिंग, फिल्म 'ला ला लैंड' में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की  दौड़ में शामिल हैं।


- ऑस्कर के रेड कार्पेट पर अभिनेत्री आक्टिवा स्पेंसर। आक्टिवा, फिल्म 'हिडेन फिगर' में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के रेस में शामिल हैं।


- ऑस्कर के रेड कार्पेट जस्टिन टिंबलेकर, पत्नी जेसिका बेल के साथ


- ऑस्कर के रेड कार्पेट पर भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल। देव पटेल, फिल्म 'लॉयन' में अपने शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के खिताब के लिए नामित हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed