{"_id":"590bada64f1c1b6a3d4418a3","slug":"us-house-passes-bill-to-repeal-obamacare","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेरिकी संसद में ओबामाकेयर को निरस्त करने का विधेयक पास","category":{"title":"America","title_hn":"अमेरिका","slug":"america"}}
अमेरिकी संसद में ओबामाकेयर को निरस्त करने का विधेयक पास
एजेंसी/ वाशिंगटन
Updated Fri, 05 May 2017 04:09 AM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
विज्ञापन
अमेरिकी संसद ने बृहस्पतिवार को देश की स्वास्थ्य प्रणाली में रफ्तार लाने के लिए ओबामाकेयर को निरस्त करने और उसे बदलने संबंधी विधेयक को पास कर दिया।
Trending Videos
अमेरिकी स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम को प्रतिनिधि सभा में 213 के मुकाबले 217 मतों से पास कर दिया गया। यह अधिनियम अब ओबामाकेयर की जगह लेगा, जिसमें लोगों को कवरेज प्राप्त करने के लिए मेडिकेड खर्चे, करों और मदद के लिए मिलने वाली सब्सिडी समेत ओबामाकेयर के मूल तत्वों को हटा दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके एवज में नए अधिनियम में लोगों को बीमा खरीदने में मदद करने के उद्देश्य से नया टैक्स क्रेडिट का प्रावधान किया गया है।