सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   EAM Jaishankar meets Canadian FM Anita Anand on G7 sidelines in Niagara, discusses roadmap to boost ties

Canada: विदेश मंत्री जयशंकर ने नियाग्रा में जी-7 से इतर कनाडाई समकक्ष से की मुलाकात, 'नए रोडमैप' पर की चर्चा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, नियाग्रा। Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 12 Nov 2025 05:25 PM IST
सार

Canada: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से मुलाकात की। यह दोनों नेताओं की साल की तीसरी बैठक थी। अनीता आनंद ने दिल्ली धमाके के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

विज्ञापन
EAM Jaishankar meets Canadian FM Anita Anand on G7 sidelines in Niagara, discusses roadmap to boost ties
कनाडाई समकक्ष अनीता आनंद के साथ विदेश मंत्री जयशंकर - फोटो : एक्स/डॉ एस जयशंकर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कनाडा के नियाग्रा क्षेत्र में जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान कनाडा की समकक्ष अनीता आनंद से मुलाकात की। कनाडा के विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं की यह साल की तीसरी मुलाकात थी, जो भारत-कनाडा संबंधों में बढ़ती गति को दर्शाती है।
Trending Videos


आनंद ने दिल्ली धमाके के पीड़ितों के प्रति जताई संवेदना
कनाडा की विदेश मंत्री ने दिल्ली धमाके में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस दुखद समय में 'कनाडा भारत के लोगों के साथ खड़ा है।' दोनों मंत्रियों ने भारत और कनाडा के बीच कानून प्रवर्तन और सहयोग बढ़ाने के लिए बनाए गए संयुक्त रोडमैप पर हुई प्रगति पर चर्चा की। यह रोडमैप ऊर्जा, व्यापार और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: म्यांमार की वायुसेना में रूस और चीन के विमान-हेलिकॉप्टर्स हुए शामिल, अब अभियान तेज करेगी सेना?

'भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और अहम साझेदार'
अनीता आनंद ने कहा कि कनाडा जी7 की चर्चाओं में भारती की भागीदारी की सराहना करता है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 75 वर्षों से अधिक पुराने राजनयिक संबंधों पर आधारित अहम साझेदार है। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत-कनाडा रोडमैप को आगे बढ़ाने के लिए वे संपर्क में रहेंगे। 

भारत-कनाडा साझेदारी आगे बढ़ने की उम्मीद: जयशंकर
बैठक के बाद जयशंकर ने एक्स पर लिखा, आज कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से मुलाकात कर खुशी हुई। जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी के लिए उन्हें बधाई दी। नए रोडमैप 2025 के क्रियान्वयन में हुई प्रगति की सराहना की। भारत-कनाडा साझेदारी को आगे बढ़ाने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ें: 'हर पेचीदा रिश्ते में होते हैं कुछ...': G-7 समिट के बीच US पर कनाडाई विदेश मंत्री का बड़ा बयान

दोनों विदेश मंत्रियों ने नए रोडमैप पर जताई थी सहमति
पिछले महीने भारत दौरे के दौरान जयशंकर और आनंद के बीच बैठक हुई थी। इसके बाद दोनों देशों ने 'नए रोडमैप' पर सहमति जताई थी। यह रोडमैप लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन और संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों पर आधारित है। जयशंकर की यह मुलाकात कनाडा में कई अन्य राजनयिक बैठकों का हिस्सा थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको, फ्रांस, जर्मनी और ब्राजील के विदेश मंत्रियों से भी मुलाकात की और सस्कैचेवान प्रांत के प्रीमियर स्कॉट मो से भी बातचीत की, जिसमें ऊर्जा, खाद्य और उर्वरक क्षेत्रों में सहयोग पर जोर दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed