{"_id":"692ed8862456dfd3040f75fa","slug":"former-pakistan-pm-imran-khan-s-sister-allowed-to-meet-him-in-adiala-jail-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: इमरान से मुलाकात कर जेल से बाहर आईं बहन उजमा, बोली- स्वास्थ्य ठीक, लेकिन उन्हें परेशान किया जा रहा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: इमरान से मुलाकात कर जेल से बाहर आईं बहन उजमा, बोली- स्वास्थ्य ठीक, लेकिन उन्हें परेशान किया जा रहा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रावलपिंडी
Published by: राहुल कुमार
Updated Tue, 02 Dec 2025 05:48 PM IST
सार
Imran Khan: इमरान खान की बहन उजमा खान को उनसे मिलने की इजाजत मिल गई है। सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद इमरान खान एक महीने बाद अपने किसी परिजन से मुलाकात करेंगे।
विज्ञापन
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान सरकार ने मंगलवार को इमरान खान की बहन को जेल में उनसे मिलने की इजाजत दे दी है। सरकार की ओर से यह फैसला तब लिया गया है जब उनकी सेहत को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बाद रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक जमा हो गए थे। 73 साल के पूर्व क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में हैं।
Trending Videos
पिछले एक महीने से उनसे किसी को मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। लंबे समय से इमरान खान से उनके परिजनों को पाकिस्तान सरकार मिलने नहीं दे रही थी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख से उनके परिवारवालों के लगातार मिलने से मना करने के कारण सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह जिंदा हैं या मर गए। हालांकि अदियाला जेल अधिकारियों ने दावा किया कि उनकी सेहत अच्छी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहन उजमा खातून को मुलाकात के लिए बुलाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान को लगभग एक महीने बाद उनकी बहन डॉ. उजमा खान से मिलने की इजाजत दी गई है। बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन ने डॉ. उजमा को जेल परिसर के अंदर बुलाया है। जहां वह इमरान खान से मुलाकात करेंगी। अदियाला जेल के बाहर इमरान खान के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद हैं। बहन से मुलाकात के बाद इमरान खान की सेहत की जानकारी सामने आएगी।
वहीं दूसरी ओर पीटीआई ने एक बयान में कहा कि इमरान खान की एक बहन डॉ. उजमा खान को उनसे मिलने की इजाजत दी गई, लेकिन देखते हैं कि सरकार अपना वादा पूरा करती है या नहीं। इस बीच, पंजाब सरकार ने पीटीआई के विरोध को रोकने के लिए अदियाला रोड पर पूरी रावलपिंडी पुलिस फोर्स तैनात कर दी। सरकार ने पहले ही रावलपिंडी और इस्लामाबाद में धारा 144 लगा दी है। रावलपिंडी के आठ पुलिस स्टेशनों के स्टेशन हाउस ऑफिसर और सीनियर अधिकारी अदियाला जेल के बाहर मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: US: ट्रंप ने उठाया ऐसा कदम, खत्म हो जाएगी रूस-यूक्रेन जंग! पुतिन से मिलेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति के ये खास 'दूत'
पंजाब में धारा 144 लागू
पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने बताया, आठ किलोमीटर का इलाका पूरी तरह से सील कर दिया गया है। स्कूल और कॉलेज बंद हैं। इलाके से गुजरने के लिए लोगों को अपना आईडी कार्ड दिखाना जरूरी है। वकीलों के एक ग्रुप ने इमरान खान को आइसोलेशन में रखने के लिए सरकार के खिलाफ इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर प्रदर्शन भी किया। गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा कि इस्लामाबाद और रावलपिंडी में किसी भी कीमत पर धारा 144 का पालन पक्का किया जाएगा। चाहे वे इस्लामाबाद हाईकोर्ट आएं या अदियाला जेल, धारा 144 के तहत बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले इमरान खान के बेटे कासिम खान ने सरकार से उनके जिंदा होने का सबूत पेश करने की मांग की थी। खान के बेटे कासिम खान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हम उनके (इमरान खान) जिंदा होने का सबूत मांगते हैं।