Hindi News
›
Entertainment
›
Harry Potter Author J K Rowling Received Death Threats in support of Salman Rushdie
{"_id":"62f85e6ccee0bb5dc95313db","slug":"harry-potter-author-jk-rowling-received-death-threats-to-supported-salman-rushdie","type":"story","status":"publish","title_hn":"JK Rowling Death Threat: 'अगला नंबर तुम्हारा' अब हैरी पॉटर की लेखिका को मिली धमकी, रुश्दी का किया था समर्थन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
JK Rowling Death Threat: 'अगला नंबर तुम्हारा' अब हैरी पॉटर की लेखिका को मिली धमकी, रुश्दी का किया था समर्थन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 14 Aug 2022 08:26 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
JK Rowling received death threats: जिस ट्विटर हैंडल से जेके राउलिंग को धमकी दी गई है। उसने सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले शख्स हादी मदार की प्रशंसा की है। उसने लिखा है कि यह शिया योद्धा व क्रांतिकारी है।
मशहूर लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर हमले के बाद उपन्यास हैरी पॉटर (Harry Potter) की लेखिका जेके राउलिंग (JK Rowling) को भी जान की धमकी मिली है। उनको यह धमकी रुश्दी के समर्थन में एक ट्वीट करने के बाद मिली है। दरअसल, 57 वर्षीय लेखिका राउलिंग ने सलमान रुश्दी पर हमले के बाद ट्विटर पर लिखा था कि इस तरह की घटना से वह काफी आहत हैं। उम्मीद करती हैं कि उपन्यासकार जल्द ठीक हो जाएंगे। उनके इस ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने लिखा, "चिंता मत करिए। अगला नंबर आपका है।"
राउलिंग ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है। इस धमकी के बाद राउलिंग के समर्थन में कई लोगों ने ट्वीट किया। इसके बाद स्क्रीनशॉट साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि आप लोगों के समर्थन के लिए शुक्रिया।
धमकी देने वाले ने हादी मतार का किया समर्थन
जिस ट्विटर हैंडल से राउलिंग को धमकी दी गई है। उसने सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले शख्स हादी मतार ( Hadi Matar) की प्रशंसा की है। उसने लिखा है कि यह शिया योद्धा व क्रांतिकारी है। धमकी मिलने के बाद राउलिंग ने ट्विटर को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने ट्विटर को टैग करते हुए लिखा, ये आपकी गाइडलाइंस हैं, ना? इसके बाद उन्होंने हिंसा और आतंकवाद पर ट्विटर की गाइडलाइंस को भी साझा किया है।
सलमान रुश्दी की हालत में सुधार
भारतीय मूल के उपन्यासकार और विश्व प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी की सेहत को लेकर थोड़ी राहत की खबर आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक रुश्दी को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है और फिलहाल वह बातचीत करने में सक्षम हो गए हैं। उन पर न्यूयॉर्क में चाकू से हमला किया गया था। यह हमला तब हुआ था, जब वह एक कार्यक्रम में भाषण देने जा रहे थे। हमलावर ने उन पर 20 सेकेंड में कई वार किए। कल तक रुश्दी वेंटिलेटर पर थे। पुलिस ने तुरंत हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था, उसकी पहचान हादी मतार के रूप में हुई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।