India-US Ties: कनाडा में मिले जयशंकर-रुबियो, मुलाकात के बाद भारत-अमेरिका व्यापार समझौते से जुड़ी उम्मीद बढ़ी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा में जी7 बैठक के दौरान अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार और सप्लाई चेन पर चर्चा की। जयशंकर ने बताया कि बातचीत सकारात्मक रही और द्विपक्षीय रिश्तों में नई गति की उम्मीद है। यह दोनों की दो हफ्तों में दूसरी मुलाकात रही।
विस्तार
विदेश मंत्री एस जयशंकर अभी कनाडा के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने बुधवार को अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बातचीत का मुख्य विषय व्यापार और सप्लाई चेन से जुड़े मुद्दे रहे। यह बैठक कनाडा के नियाग्रा क्षेत्र में जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर हुई। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका और भारत के बीच न्यायसंगत व्यापार समझौता लगभग तैयार है।
साथ ही वह जल्द ही भारत पर लगाए गए उच्च शुल्क (टैरिफ) को कम करेंगे। पिछले कुछ महीनों में भारत-अमेरिका के रिश्तों में तनाव बढ़ा है, खासकर तब जब ट्रंप ने भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत तक का टैरिफ और रूसी तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया था।
ये भी पढ़ें:- डेमोक्रेट्स ने जारी किए एपस्टीन के ईमेल: ट्रंप पर लड़कियों की जानकारी रखने का आरोप, पीड़िता के साथ समय बिताया
जयशंकर ने दी जानकारी
जयशंकर ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने दिल्ली धमाके में मारे गए लोगों के लिए संवेदना जताई। हमने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की, खासकर व्यापार और सप्लाई चेन पर। साथ ही यूक्रेन, मध्य पूर्व और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिति पर भी विचार साझा किए। यह जयशंकर और रुबियो की पिछले दो हफ्तों में दूसरी मुलाकात थी। इससे पहले दोनों ने 27 अक्तूबर को कुआलालंपुर (मलेशिया) में हुए आसियान सम्मेलन के दौरान बातचीत की थी।
व्यापार समझौते को लेकर भी हुई चर्चा
जानकारी के मुताबिक, दोनों देश व्यापार समझौते के पहले चरण को जल्द अंतिम रूप देने के करीब हैं। अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है और ज्यादातर मुद्दों पर दोनों पक्षों में सहमति बन चुकी है। गौरतलब है कि इससे पहले टैरिफ को लेकर ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि हम भारत के साथ एक नया और बेहतर व्यापार समझौता कर रहे हैं। अभी उन्हें हम पसंद नहीं हैं, लेकिन जल्द ही वे हमें पसंद करने लगेंगे। भारत के एक अधिकारी के मुताबिक, दोनों देश समझौते की भाषा और शर्तों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं और जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है।
ये भी पढ़ें:- Terrorism: क्या भारत में आतंकी वारदात से तुर्किये के तार जुड़े हैं? खबरों पर बोला अंकारा- दुर्भावनापूर्ण और...
इन देशों के विदेश मंत्रियों से भी मिले जयशंकर
इसके साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक के अवसर पर यूक्रेन और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों से अलग-अलग बैठकें कीं। उन्होंने यूक्रेनी विदेश मंत्री एंड्री सिबीहा से हाल की घटनाओं पर चर्चा की और उनका दृष्टिकोण जाना। सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान से मुलाकात में द्विपक्षीय संबंध, क्षेत्रीय मुद्दे, कनेक्टिविटी और ऊर्जा पर बातचीत हुई।