सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Israeli PM expresses condolences over Delhi blast says Terror may strike our cities but never shake our souls

Delhi Blast: 'आतंक शहरों को हिला सकता है, हमारी आत्मा को नहीं', नेतन्याहू ने दिल्ली धमाके पर जताया शोक

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, तेल अवीव Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 12 Nov 2025 03:31 PM IST
सार

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके पर इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि आतंक शहरों को हिला सकता है, आत्मा को नहीं। वहीं, फिलहाल मामले में एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल की संलिप्तता की जांच शुरू की है। 
 

विज्ञापन
Israeli PM expresses condolences over Delhi blast says Terror may strike our cities but never shake our souls
पीएम मोदी और पीएम बेंजमिन नेतन्याहू - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद कई देशों ने भारत के प्रति शोक व्यक्त किया। इसी बीच इस्राइल ने भी भारत के प्रति गहरी संवेदना जताई है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता के नाम संदेश लिखा। इसमें उन्होंने लिखा कि कि आतंकवाद हमारी आत्मा को कभी नहीं हिला सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में इस्राइल भारत के साथ खड़ा है।

Trending Videos


नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा, "हमारे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी और भारत के बहादुर लोगों के लिए मैं और पूरा इस्राइल, पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। आतंक हमारे शहरों पर हमला कर सकता है, लेकिन यह हमारी आत्माओं को कभी नहीं तोड़ सकता।” उन्होंने आगे कहा कि भारत और इस्राइल ही दो ऐसे देश हैं, जिनकी प्राचीन सभ्यताएं आज भी अपने मूल्यों पर टिकी हैं और आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस्राइली विदेश मंत्री ने भी जताई संवेदना
इस्राइली विदेश मंत्री गिडोन सार ने भी भारत के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि “हम भारत और पीड़ित परिवारों के साथ हैं।सोमवार शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास सुबहाश मार्ग पर एक कार में हुए धमाके ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। घटना के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

दिल्ली धामके की जांच में क्या?
दिल्ली धमाके के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस घटना की जांच अपने हाथ में ले ली है। सूत्रों के अनुसार, जांच में पाया गया है कि यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है। एनआईए ने वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में एक विशेष टीम बनाई है जो पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच करेगी। गृह मंत्रालय ने भी इस धमाके में आतंकी साजिश की आशंका जताई है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट मामला: जापान-चीन समेत इन देशों ने व्यक्त की संवेदनाएं, कहा- दुख की घड़ी में भारत के साथ

धमाके की जांच के अहम बिंदु
एनआईए ने यह भी स्पष्ट किया है कि जांच में यह देखा जाएगा कि धमाका योजनाबद्ध था या दुर्घटनावश हुआ। इस बीच, केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच भी समन्वय बढ़ाया गया है ताकि किसी बड़े नेटवर्क या विदेशी कड़ी का पता लगाया जा सके। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एनआईए ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed