सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Jaishankar met Guterres during the G7 meeting important discussions on the global situation and Indias role

Jaishankar In Canada: जी7 बैठक के दौरान गुटेरेस से मिले जयशंकर, वैश्विक हालात और भारत की भूमिका पर अहम चर्चा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टोरंटो Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 14 Nov 2025 10:23 AM IST
सार

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात कर वैश्विक हालात, क्षेत्रीय तनाव और बहुपक्षीय व्यवस्था पर बातचीत की। जयशंकर ने भारत के विकास को लेकर गुटेरेस के समर्थन की सराहना की और उनके संभावित भारत दौरे का स्वागत करने की बात कही।

विज्ञापन
Jaishankar met Guterres during the G7 meeting important discussions on the global situation and Indias role
विदेश मंत्री एस जयशंकर और यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच मौजूदा वैश्विक हालात, क्षेत्रीय तनावों और बहुपक्षीय व्यवस्था की भूमिका पर चर्चा हुई। इस बात की जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी। उन्होंने उन्होंने गुटेरेस की वैश्विक घटनाक्रम पर राय को महत्व दिया और भारत के विकास को लेकर उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही गुटेरेस के भारत दौरे

Trending Videos

की संभावनाओं पर जयशंकर ने कहा कि वह जल्द ही गुटेरेस का भारत में स्वागत करने की उम्मीद करते हैं। यह बैठक कनाडा की अध्यक्षता में हो रही G7 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान हुई, जिसमें भारत को विशेष आमंत्रित देश के रूप में शामिल किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ऊर्जा सुरक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों पर भारत का पक्ष
बता दें कि जी7 आउटरीच बैठक में जयशंकर ने ऊर्जा सुरक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों पर भारत की सोच साझा की। उन्होंने कहा कि दुनिया को सप्लाई चेन में निर्भरता कम करने और उसे अधिक मजबूत बनाने की जरूरत है। जयशंकर ने यह भी कहा कि नीतिगत बातचीत अच्छी है, लेकिन असली बदलाव तभी होगा जब इन नीतियों को जमीन पर लागू किया जाए। भारत इस दिशा में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें:- 900 करोड़ ड्रग्स जब्ती मामला: ईडी की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-NCR और जयपुर में पांच ठिकानों पर छापेमारी जारी

समुद्री सुरक्षा पर भारत का जोर

साथ ही जी7 की एक अन्य बैठक में समुद्री सुरक्षा और समृद्धि पर चर्चा करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत महासागर दृष्टिकोण और इंडो-पैसिफिक सहयोग के तहत समुद्री क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने भरोसेमंद व विविध समुद्री मार्गों की जरूरत, महत्वपूर्ण समुद्री और अंडरसी इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा और समुद्री अपराधों, जैसे चोरी, तस्करी और अवैध मछली पकड़ने के खिलाफ बेहतर वैश्विक तालमेल की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि भारत समुद्री क्षेत्र में फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में उभर रहा है और इंडो-पैसिफिक में राहत-बचाव अभियानों के लिए देशों के साथ साझेदारी बढ़ा रहा है।

ये भी पढ़ें:- Jawaharlal Nehru Birth Anniversary: पूर्व पीएम नेहरू की 125वीं जयंती, पीएम मोदी और खरगे ने दी श्रद्धांजलि

भारत की सक्रिय वैश्विक भूमिका
गौरतलब है कि भारत, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के साथ इस जी7 बैठक में शामिल हो रहा है। विदेश मंत्रालय के अनुसार ऐसे में जी7 में जयशंकर की भागीदारी यह दर्शाती है कि भारत वैश्विक साझेदारों के साथ मिलकर काम करने और ग्लोबल साउथ की आवाज को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed