USA: जब मंच पर अचानक से अटक गए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, बराक ओबामा ने की मदद, स्वास्थ्य पर उठ रहे सवाल
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के स्वास्थ्य को लेकर लगातार उठ रहे सवाल को उस वक्त और हवा मिल गई जब एक धन जुटाने के कार्यक्रम के दौरान वो अचानक से मंच पर अटक गए। वहीं मौके पर मौजूद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनका हाथ पकड़कर मंच से नीचे उतारा।
विस्तार
इंटरव्यू के बाद फ्रीज हुए बाइडन
पीकॉक थियेटर में जिम्मी किमेल के साथ 45 मिनट के इंटरव्यू के बाद दोनों नेता जनता का अभिवादन स्वीकार रहे थे। इसी दौरान जो बाइडन मंच पर पूरी तरह से फ्रीज (करीब 20 सेकेंड तक) नजर आए, हालांकि मौके पर मौजूद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने समय रहते हुए उनका हाथ पकड़ा और मंच से नीचे उतारा। बराक ओबामा के जो बाइडन का हाथ पकड़ने के बाद ऐसा लगा कि जो बाइडन नींद से जागे हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर बराक ओबामा के जो बाइडन को उतारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Biden FREEZES on stage at fundraiser before Obama comes to his rescue
— Sumit (@SumitHansd) June 17, 2024
Biden FREEZES again…. this is senior abuse. 🫣 pic.twitter.com/DMrtiJC4tl
जी-7 समिट के दौरान भी अलग दिखे बाइडन
वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के स्वस्थ होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि कई मौके पर जो बाइडन अलग-अलग तरह की हरकत या अचानक से अस्थिर देखे गए हैं। इससे पहले जी-7 सम्मेलन के दौरान भी जो बाइडन अलग तरह की हरकत करते हुए देखे गए थे। जब सभी नेताओं के साथ खड़े जो बाइडन अचानक से दूर जाने लगे थे। इस मौके पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने उनका हाथ पकड़ वापस सभी नेताओं के पास ले आती दिखीं थी।
व्हाइट हाउस में अटके दिखे थे बाइडन
इससे पहले, व्हाइट हाउस में एक संगीत समारोह के दौरान, जो बाइडन कुछ सेकेंड के लिए एकदम शांत दिखाई दिए। इस दौरान वे सीधे खड़े होकर दूर की ओर देखते रहे, जबकि मौके पर मौजूद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ अन्य लोग नाचते और गाना गाते दिख रहे थे।
सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे सवाल
वैसे तो अमेरिकी राष्ट्रपति के ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं। और आम जनता लगातार इसे लेकर सवाल भी पूछ रही है। वहीं अब नया वीडियो आने के बाद सोशल मीडिया X (पहले ट्विटर) पर कई यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ये बिल्कुल भी सामान्य नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये वीडियो देखना काफी कठिन है, बराक ओबामा के बचाने से पहले जो बाइडन करीब 10 तक मंच पर पूरी तरह से फ्रीज थे। आप मुझे बताइए कि वास्तविक राष्ट्रपति कौन है?
पत्नी जिल बाइडन ने किया था बचाव
पिछले हफ्ते, अमेरिका की प्रथम महिला और जो बाइडन की पत्नी डॉ. जिल बिडेन ने एक चुनावी भाषण के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन की उम्र का बचाव किया। उन्होंने तर्क दिया कि चुनाव में उम्र निर्णायक वजह नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके पति और उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प एक ही उम्र के हैं। जिल बिडेन ने जो बाइडन की तारीफ करते हुए उन्हें स्वस्थ और बुद्धिमान बताया था।