सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Mexican National Guardsman kills 3 fellow service members in Michoacan state

Mexico: नेशनल गार्ड के सैनिक ने तीन साथियों की गोली मारकर की हत्या, चौथा घायल; मामले की जांच जारी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मैक्सिको सिटी। Published by: निर्मल कांत Updated Tue, 09 Dec 2025 09:34 AM IST
सार

Mexico: मैक्सिको के मिचोआकान राज्य में नेशनल गार्ड के एक सैनिक ने कथित तौर पर अपने तीन साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी और एक चौथा सैनिक घायल हुआ। घटना ऐसे समय में हुई जब राज्य में हाल ही में हुई हाई-प्रोफाइल हत्याओं के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई थी। संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

विज्ञापन
Mexican National Guardsman kills 3 fellow service members in Michoacan state
पुलिस (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मैक्सिको के नेशनल गार्ड के एक सैनिक ने सप्ताहांत में कथित तौर पर गोली मारकर अपने तीन साथियों की हत्या कर दी। घटना देश के मिचोआकान राज्य में एक छावनी में हुई। इस राज्य में हाल ही में कई हाई-प्रोफाइल लोगों की हत्याएं हुई हैं, जिसके बाद सरकार ने यहां सुरक्षा को और कड़ा किया है। 
Trending Videos


एक संघीय अधिकारी ने सोमवार को एसोसिएटेड प्रेस से इस गोलीबारी की पुष्टि की। उन्होंने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि उन्हें सार्वजनिक रूप से इस मामले पर बात करने की अनुमति नहीं है। अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी में चौथा सैनिक भी घायल हुआ और इसकी जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: जापान में 7.5 तीव्रता के भूकंप में 23 लोग घायल, दो फुट ऊंची सुनामी की लहर आई; अब तक क्या-क्या हुआ

यह घटना शनिवार को हुई। इससे कुछ घंटे पहले मिचोआकान के कोआहुइयाना में एक कार बम विस्फोट हुआ था, जिसमें थाने के बाहर पांच लोग मारे गए थे। राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाउम ने सोमवार को और विवरण देने से इनकार किया।

विस्फोट और नेशनल गार्ड की गोलीबारी की घटना ऐसे समय में हुई, जब संघीय सरकार ने राज्य में सुरक्षा गतिविधियों को तेज कर दिया है और हाल ही में दो हाई-प्रोफाइल लोगों की हत्याओं के बाद अतिरिक्त सैनिक भेजे हैं। 

मिचोआकान में संदिग्ध को मौके पर हिरासत में लिया गया। पिछले महीने, राष्ट्रपति शीनबाउम ने मिचोआकान में दो हजार सैनिक भेजे, जो पहले से वहां तैनात 4,300 स्थायी सैनिकों और पड़ोसी राज्यों में तैनात चार हजार सैनिकों के अतिरिक्त थे। राज्य में चूना उत्पादकों के प्रतिनिधि और कार्टेल के खिलाफ खड़े एक लोकप्रिय महापौर की हत्या की गई थी।

ये भी पढ़ें: 'टेक्सास के किसानों के लिए पानी नहीं छोड़ा तो पांच फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगेगा', ट्रंप की मैक्सिको को धमकी

मिचोआकान में छह ड्रग कार्टेल्स में से तीन जाहलिस्को न्यू जनरेशन, यूनाइटेड कार्टेल्स और न्यू मिचोआकान फैमिली सक्रिय हैं। इसके अलावा, कई स्थानीय सशस्त्र समूह भी हैं, जिनमें से कुछ सिनालोआ कार्टेल द्वारा समर्थित हैं।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed