सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Myanmar military takes delivery of helicopters, aircraft from Russia and China

Myanmar: म्यांमार की वायुसेना में रूस और चीन के विमान-हेलिकॉप्टर्स हुए शामिल, अब अभियान तेज करेगी सेना?

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बैंकॉक। Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 12 Nov 2025 04:41 PM IST
सार

Myanmar: म्यांमार ने रूस के हेलीकॉप्टर और चीन के विमान अपनी वायुसेना में शामिल किए हैं। दोनों देश अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद उसे सैन्य मदद दे रहे हैं। इन नए विमानों से म्यांमार की सेना की वायु सीमा सुरक्षा और अभियानों की क्षमता बढ़ेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम दिखाता है कि म्यांमार की सेना कूटनीतिक दबावों की परवाह किए बिना वायु शक्ति पर और अधिक निर्भर हो रही है।

विज्ञापन
Myanmar military takes delivery of helicopters, aircraft from Russia and China
म्यांमार के सैन्य शासक मिन ऑन्ग लैइंग। - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

म्यांमार ने अपनी वायुसेना में रूस के हेलिकॉप्टर और चीन के विमान शामिल किए हैं। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब ये दोनों देश अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद म्यांमार के सैन्य शासन को हथियार और उपकरण मुहैया करा रहे हैं, ताकि देश में जारी खूनी गृहयुद्ध को समाप्त किया जा सके।  
Trending Videos


प्रतिबंधों के बावजूद हथियार मुहैया करा रहे चीन-रूस
अमेरिका, यूरोपीय संघ और अन्य देशों ने म्यांमार पर प्रतिबंध लगाए हैं, जिनमें हथियारों की बिक्री पर रोक भी शामिल है। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, रूस और चीन लगातार म्यांमार की सेना को सैकड़ों मिलियन डॉलर मूल्य के हथियार और उपकरण दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़े: 'हर पेचीदा रिश्ते में होते हैं कुछ...': G-7 समिट के बीच US पर कनाडाई विदेश मंत्री का बड़ा बयान

सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करने की क्षमता बढ़ाएंगे विमान-हेलिकॉप्टर्स: सेना
सेना की ओर से जारी तस्वीरों में तीन रूसी एमआई-38टी हेलिकॉप्टर और दो चीनी वाई-8 विमान दिखाए गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इनका इस्तेमाल पर्वतीय इलाकों में सैनिकों को भेजने के अभियानों में किया जाएगा। सेना ने कहा कि परिवहन विमान म्यांमार की वायु सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने की क्षमता बढ़ाएगा। इन विमानों को सात नवंबर को राजधानी नेपीडॉ में आयोजित एक समारोह में शामिल किया गया।

कूटनीतिक दबावों के बावजूद हथियार खरीद रही सेना
म्यांमार के शीर्ष सैन्य शासक जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने कहा, मौजूदा अंतरराष्ट्रीय संघर्ष और आंतरिक हालात स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि सभी प्रकार के विमानों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है। सिंगापुर स्थित अंतरराष्ट्रीय रणनीतिक अध्ययन संस्थान (आईआईएसएस) के विश्लेषक मॉर्गन माइकल्स ने कहा,  रूस से मिल रहे नए हेलिकॉप्टर्स और विमानों की आपूर्ति दिखाती है कि आर्थिक और कूटनीतिक दबावों के बावजूद म्यांमार की सेना अब भी जरूरी उपकरण हासिल कर रही है और रूस इसके लिए जीवनरेखा बना हुआ है। 

ये भी पढ़े:  भूटान का दौरा पूरा कर दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, जलविद्युत परियोजना को लेकर बनी सहमति

'अब अभियानों को तेज करेगी सेना'
रक्षा खुफिया कंपनी 'जेंस' के मुताबिक, म्यांमार रूस के निर्यात का पहला ज्ञात ग्राहक है जिसने एमआई-38टी हेलिकॉप्टर खरीदे हैं। सैन्य मामलों पर नजर रखने वाले 'मिलिटरी एक्सपर्टीज फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म' समूह ने कहा कि सेना की यह तैयारी दिखाती है कि वह वायु शक्ति पर और अधिक निर्भर करेगी और देशभर में अपने अभियानों को तेज करेगी। यह संगठन उन पूर्व सैन्य अधिकारियों का है जो अब लोकतंत्र समर्थक आंदोलन का हिस्सा हैं।

साल 2021 में सेना ने आंग सान सू ची की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार से सत्ता छीन ली थी, जिसके बाद पूरे देश में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हुए। इन प्रदर्शनों को हिंसा के जरिए कुचला गया, तो कई नागरिकों ने हथियार उठा लिए और देश अब एक गृहयुद्ध में फंस गया है। सेना ने भारी हथियारों और वायु शक्ति के सहारे कई इलाकों पर फिर से नियंत्रण हासिल किया है। हालांकि देश के बड़े हिस्से पर अब भी लोकतंत्र समर्थक पीपुल्स डिफेंस फोर्स और जातीय विद्रोही समूहों का कब्जा है, जो दशकों से स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed