सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Pakistan Athletes six hours waiting for flight deliberately delayed by engineers over many issues salary PIA

Pakistan: उड़ान के लिए छह घंटे तक फंसे रहे एथलीट, वेतन ना बढ़ाने पर इंजीनयर्स ने जानबूझकर कराई देरी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 14 Nov 2025 04:54 PM IST
सार

Pakistan Airlines: पीआईए और उसके इंजीनियरों के बीच विवाद ने पाकिस्तान की उड़ान सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है। इसके कारण लाहौर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान की एथलीट की टीम को रियाद जाने में छह घंटे से अधिक की देरी का सामना करना पड़ा। इंजीनियर और पीआईए दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए है।

विज्ञापन
Pakistan Athletes six hours waiting for flight deliberately delayed by engineers over many issues salary PIA
पीआईए (फाइल) - फोटो : एक्स/पीआईए
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस यानी पीआईए में इंजीनियरों के साथ लंबे समय से चल रहे विवाद ने देश की उड़ान सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है। इसी विवाद के बीच इस्लामिक सॉलिडेरिटी गेम्स में हिस्सा लेने जा रही पाकिस्तान की एथलेटिक्स टीम शुक्रवार को लाहौर एयरपोर्ट पर छह घंटे से अधिक समय तक फंसी रही। टीम में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम और उनके कोच सलमान बट भी शामिल हैं।
Trending Videos


एथलीटों की टीम सुबह छह बजे लाहौर एयरपोर्ट पहुंची थी, लेकिन पीआईए की रियाद जाने वाली फ्लाइट 9.25 बजे उड़ान भरने के बजाय छह घंटे से अधिक देरी से चल रही थी। सलमान बट ने बताया कि देर का कारण ‘तकनीकी समस्या’ बताया गया, लेकिन वास्तविक वजह इंजीनियरों और पीआईए प्रबंधन के बीच जारी तकरार है, जिसके चलते उड़ानें बार-बार प्रभावित हो रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीआईए प्रबंधन में विवाद गहराया
एसएईपी से जुड़े इंजीनियर पिछले कई सप्ताह से एयरवर्थीनेस सर्टिफिकेट जारी नहीं कर रहे हैं, जिससे कई विमान ग्राउंडेड हो गए। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूटों पर बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द या प्रभावित हुई हैं। इंजीनियरों की नाराजगी वेतन वृद्धि, बेहतर सुविधाओं और पुर्जों की समय पर उपलब्धता को लेकर है। वहीं, पीआईए प्रबंधन का कहना है कि इंजीनियर एसेनशियल सर्विसेज ऐक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- जी7 बैठक के दौरान गुटेरेस से मिले जयशंकर, वैश्विक हालात और भारत की भूमिका पर अहम चर्चा

एयरलाइन ने दिया सफाई बयान
पीआई का दावा है कि उड़ान रद्द होने या देरी का कारण ‘शेड्यूल रेशनलाइजेशन’ और सामान्य परिचालन कारण हैं। लेकिन पिछले एक महीने से जारी व्यवधानों ने साफ कर दिया है कि इंजीनियरों के साथ संघर्ष ही असली वजह है। लाहौर, कराची और इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर शुक्रवार को भी कई उड़ानें रद्द और कई घंटों की देरी से प्रभावित हुईं।

पीआईए पर निजीकरण का दबाव
पीआईए पहले से ही भारी कर्ज और वित्तीय संकट में है। इसी महीने 20 वर्षों में पहली बार मुनाफा दर्ज करने के बावजूद सरकार एयरलाइन के निजीकरण की दिशा में आगे बढ़ रही है। पीआईए ने एसएईपी पर निजीकरण को ‘नुकसान पहुंचाने की कोशिश’ का आरोप लगाया है, जबकि इंजीनियरों का कहना है कि वे काम पर हैं, लेकिन बिना पूर्ण जांच के विमान क्लियरेंस देना संभव नहीं है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed