सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Parents killed, child injured in ‘emergency’ incident at Crimea-Russia bridge; traffic halted

Crimea Bridge: रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल पर फिर हमला, माता-पिता की मौत, बच्ची घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रूस Published by: काव्या मिश्रा Updated Mon, 17 Jul 2023 11:09 AM IST
सार

बेलगोरोड क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि हमले में एक बच्ची घायल हो गई है। दुख की बात यह है कि उसके माता-पिता नहीं रहे। उसके रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। 

विज्ञापन
Parents killed, child injured in ‘emergency’ incident at Crimea-Russia bridge; traffic halted
क्रीमिया ब्रिज - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस के कब्जे वाले क्रीमिया ब्रिज पर यूक्रेन ने एक बार फिर हमला किया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार तड़के हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। दक्षिणी रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि हमले में एक परिवार के तीन लोग (माता-पिता और बच्ची) शिकार हुए हैं। माता-पिता की मौत हो गई, जबकि लड़की घायल है।

Trending Videos


बच्ची का हो रहा इलाज 

बेलगोरोड क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक क्षतिग्रस्त कार देखी जा सकती है। जानकारी मिली है कि एक लड़की घायल हो गई है। दुख की बात यह है कि उसके माता-पिता नहीं रहे। उसके रिश्तेदारों से तत्काल संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल, लड़की का इलाज किया जा रहा है। हल्की चोटें आई हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन


हमले से यातायात बाधित

वहीं, घटना को देखते हुए यातायात रोकने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। क्रीमिया के गवर्नर सर्गेई अक्स्योनोव ने बताया कि क्रास्नोडार के रूसी क्षेत्र से जोड़ने वाले पुल के 145वें पिलर पर हुई घटना के बाद क्रीमिया पुल पर यातायात रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति को संभालने के लिए सभी लोग लगे हुए हैं। 

साल 2014 में किया था कब्जा
गौरतलब है, रूस ने क्रीमिया पर 2014 में कब्जा किया था। इस क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल नहीं है। सड़क और रेल ब्रिज 19 किलोमीटर लंबा है। अक्टूबर 2022 के हमले में ब्रिज को भारी नुकसान हुआ था। राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर आरोप लगाए थे। हालांकि, यूक्रेन ने पहले इससे इनकार किया, लेकिन बाद में स्वीकार किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed