सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   pm modi bhutan visit updates meet with king inaugurates kalachakra abhishek enhence partnership

PM Modi: भूटान का दौरा पूरा कर दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, जलविद्युत परियोजना को लेकर बनी सहमति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, थिम्फू Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 12 Nov 2025 12:21 PM IST
सार

प्रधानमंत्री मोदी ने आर्थिक प्रोत्साहन कार्यक्रम सहित भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना के प्रति भारत के समर्थन की पुष्टि की और भूटान को उसकी प्रमुख विकास प्राथमिकताओं को हासिल करने और सभी क्षेत्रों में सतत विकास को आगे बढ़ाने में सक्रिय रूप से मदद करने का आश्वासन दिया। 

विज्ञापन
pm modi bhutan visit updates meet with king inaugurates kalachakra abhishek enhence partnership
भूटान के चौथे राजा के साथ पीएम मोदी की मुलाकात - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री मोदी भूटान दौरे पर हैं और बुधवार को उनके भूटान दौरे का दूसरा दिन है। बुधवार को पीएम मोदी ने भूटान के चौथे राजा द्रुक ग्यालपो जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के साथ द्विपक्षीय बैठक में शिरकत की और दोनों देशों के बीच साझेदारी मजबूत करने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने बुधवार को थिम्फू में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ 'कालचक्र अभिषेक' कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 
Trending Videos


पीएम मोदी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'नेपाल के चौथे राजा द्रुक ग्यालपो के साथ एक अद्भुत बैठक हुई। भारत-भूटान संबंधों को और मजबूत करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में उनके व्यापक प्रयासों की सराहना की। ऊर्जा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और कनेक्टिविटी में सहयोग पर चर्चा हुई। गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी परियोजना की प्रगति की सराहना की, जो हमारी एक्ट ईस्ट नीति के अनुरूप है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


भूटान के राजा ने जारी किया बयान
भूटान के राजा ने आधिकारिक बयान जारी कर दिल्ली विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है। साथ ही घटना में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। भारत सरकार ने भूटान सरकार के इस समर्थन और एकजुटता की तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने आर्थिक प्रोत्साहन कार्यक्रम सहित भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना के प्रति भारत के समर्थन की पुष्टि की और भूटान को उसकी प्रमुख विकास प्राथमिकताओं को हासिल करने और सभी क्षेत्रों में सतत विकास को आगे बढ़ाने में सक्रिय रूप से मदद करने का आश्वासन दिया। 
 
 

प्रधानमंत्री मोदी और भूटान नरेश ने मंगलवार को 1020 मेगावाट की पुनात्सांगछू-2 जलविद्युत परियोजना का भी उद्घाटन किया। भूटान सरकार ने कहा कि यह परियोजना जलविद्युत के क्षेत्र में भूटान और भारत के बीच दोस्ती और सहयोग का सबूत है। उन्होंने पुनात्सांगछू-2 से भारत को बिजली के निर्यात की शुरुआत का स्वागत किया। भारत और भूटान के बीच 1200 मेगावाट की पुनात्सांगछू-I जलविद्युत परियोजना के मुख्य बांध ढांचे पर काम फिर से शुरू करने के संबंध में सहमति बनी है। पूरा होने पर, पुनात्सांगछू-I दोनों सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना होगी।

भूटान दौरा कर भारत के लिए लौटे पीएम मोदी

pm modi bhutan visit updates meet with king inaugurates kalachakra abhishek enhence partnership
पीएम मोदी और भूटान के राजा - फोटो : पीएमओ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान का अपना दो दिवसीय दौरा पूरा कर थिम्फू से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोग्बे ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को विदाई दी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed