{"_id":"6916392adc6d6cbcd40570c9","slug":"russian-su-30-fighter-jet-on-routine-training-sortie-crashed-in-karelia-region-bordering-finland-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Russia: रूसी लड़ाकू विमान Su-30 दुर्घटनाग्रस्त, प्रशिक्षण के दौरान फिनलैंड सीमा के पास क्रैश, 2 पायलटों की मौत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Russia: रूसी लड़ाकू विमान Su-30 दुर्घटनाग्रस्त, प्रशिक्षण के दौरान फिनलैंड सीमा के पास क्रैश, 2 पायलटों की मौत
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मास्को
Published by: लव गौर
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:32 AM IST
सार
Russian Su-30 Fighter Jet: रूसी लड़ाकू विमान Su-30 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब विमान प्रशिक्षण पर था। फिनलैंड सीमा के पास विमान क्रैश हुआ, जिसमें 2 पायलटों की मौत हो गई।
विज्ञापन
सुखोई- 30 (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
रूसी लड़ाकू विमान Su-30 प्रशिक्षण के दौरान फिनलैंड सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 2 पायलटों की मौत हो गई। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार शाम फिनलैंड की सीमा से लगे करेलिया क्षेत्र में एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर निकला एक रूसी Su-30 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसके दो चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई।
बिना गोला-बारूद के भरी थी उड़ान
रूसी समाचार एजेंसी TASS की ओर से जारी रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है, "मास्को समयानुसार शाम लगभग 7:00 बजे, करेलिया में एक Su-30 लड़ाकू विमान एक निर्धारित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मंत्रालय ने बताया कि विमान बिना किसी हथियार के उड़ान भर रहा था और घनी जंगलों वाले निर्जन इलाके में गिरा।
दुर्घटनास्थल पर भेजी आपातकालीन सेवाएं
क्षेत्रीय गवर्नर आर्टुर परफेनचिकोव ने कहा कि रूस के उत्तर-पश्चिमी गणराज्य करेलिया के अधिकारियों ने एक सैन्य विमान के कथित दुर्घटनास्थल पर आपातकालीन सेवाएं भेजी हैं।
ये भी पढ़ें: Plane Crash: तुर्किये का सैन्य मालवाहक विमान जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त, अजरबैजान से भरी थी उड़ान
जमीन पर किसी भी तरह की क्षति नहीं
उन्होंने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, "मुझे प्रियोनेज़्स्की जिले में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। मैंने करेलिया की आपातकालीन सेवाओं को संदिग्ध दुर्घटनास्थल पर भेज दिया है।" गवर्नर ने बाद में पुष्टि की कि जमीन पर किसी भी तरह की क्षति या जनहानि नहीं हुई, क्योंकि विमान घने जंगल वाले क्षेत्र में गिरा था।
Trending Videos
बिना गोला-बारूद के भरी थी उड़ान
रूसी समाचार एजेंसी TASS की ओर से जारी रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है, "मास्को समयानुसार शाम लगभग 7:00 बजे, करेलिया में एक Su-30 लड़ाकू विमान एक निर्धारित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मंत्रालय ने बताया कि विमान बिना किसी हथियार के उड़ान भर रहा था और घनी जंगलों वाले निर्जन इलाके में गिरा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्घटनास्थल पर भेजी आपातकालीन सेवाएं
क्षेत्रीय गवर्नर आर्टुर परफेनचिकोव ने कहा कि रूस के उत्तर-पश्चिमी गणराज्य करेलिया के अधिकारियों ने एक सैन्य विमान के कथित दुर्घटनास्थल पर आपातकालीन सेवाएं भेजी हैं।
ये भी पढ़ें: Plane Crash: तुर्किये का सैन्य मालवाहक विमान जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त, अजरबैजान से भरी थी उड़ान
जमीन पर किसी भी तरह की क्षति नहीं
उन्होंने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, "मुझे प्रियोनेज़्स्की जिले में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। मैंने करेलिया की आपातकालीन सेवाओं को संदिग्ध दुर्घटनास्थल पर भेज दिया है।" गवर्नर ने बाद में पुष्टि की कि जमीन पर किसी भी तरह की क्षति या जनहानि नहीं हुई, क्योंकि विमान घने जंगल वाले क्षेत्र में गिरा था।