{"_id":"6914a4cf60fdaa3f2605309e","slug":"trump-urges-israel-to-pardon-netanyahu-sparking-concerns-over-us-influence-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: 'नेतन्याहू को माफी दें..', भ्रष्टाचार के मुकदमे को लेकर ट्रंप का इस्राइली राष्ट्रपति से आग्रह","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Donald Trump: 'नेतन्याहू को माफी दें..', भ्रष्टाचार के मुकदमे को लेकर ट्रंप का इस्राइली राष्ट्रपति से आग्रह
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, यरूशलम।
Published by: निर्मल कांत
Updated Wed, 12 Nov 2025 08:46 PM IST
सार
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्राइल के राष्ट्रपति को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को माफ करने का आग्रह किया, जो भ्रष्टाचार के मामलों में मुकदमे का सामना कर रहे हैं। इस कदम से इस्राइल के अंदरूनी मामलों में अमेरिकी दखल को लेकर सवाल उठे हैं। इस्राइली राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग ने पत्र मिलने की पुष्टि की, लेकिन कहा कि माफी के लिए नेतन्याहू को औपचारिक अनुरोध करना होगा।
विज्ञापन
इस्राइली संसद में डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल)
- फोटो : एएनआई/एक्स/इस्राइली पीएमओ
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को इस्राइल के राष्ट्रपति को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को माफ करने का आग्रह किया। नेतन्याहू पर लंबे समय से भ्रष्टाचार का मुकदमा चल रहा है। इस मामले के कारण में देश में गहरा राजनीतिक विभाजन पैदा हुआ है।
नेतन्याहू के पक्ष में दखल करने की ट्रंप की यह ताजा कोशिश मानी जा रही है, जिससे इस्राइल के अंदरूनी मामलों में अमेरिकी प्रभाव को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ट्रंप ने पिछले महीने इस्राइल की संसद (नेसेट) में भी नेतन्याहू के लिए माफी का आह्वान किया था, जब वे गाजा युद्ध में युद्धविराम योजना को बढ़ावा देने के लिए संक्षिप्त दौरे पर गए थे।
ये भी पढ़ें: बोत्सवाना के राष्ट्रपति ने मुर्मू से की मुलाकात, भारतीय सुप्रीम कोर्ट और शिक्षकों की सराहना की
ट्रंप ने राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग को लिखे पत्र में भ्रष्टाचार के मामले को राजनीतिक और अनुचित बताया। उन्होंने लिखा, महान इस्राइली राष्ट्र और अद्भुत यहूदी जनता जब पिछले तीन वर्षों के कठिन समय को पीछे छोड़ रही है, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि बेंजामिन नेतन्याहू को पूर्ण माफी दें, जो एक निर्णायक युद्ध के काल में प्रधानमंत्री रहे हैं और अब इस्राइल क शांति के समय की ओर ले जा रहे हैं।
युद्ध के कारण कई बार स्थगित हुआ मुकदमा
नेतन्याहू इस्राइल के इतिहास के एकमात्र प्रधानमंत्री हैं, जिनके खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने के तीन अलग-अलग मामलों में आरोप लगे हैं। हालांकि, वह इन आरोपों को खारिज करते हैं और इसे मीडिया, पुलिस और न्यायपालिका की ओर से रचा गया खेल करार देते हैं। पिछले साल से उन्होंने कई बार गवाही दी है। लेकिन युद्ध और अक्तूबर 2023 में हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादी हमलों के कारण मुकदमा बार-बार स्थगित हुआ।
ये भी पढ़ें: रूस ने दक्षिणी यूक्रेन में अग्रिम मौर्चे पर तेज किए हमले, तीन बस्तियों पर कर लिया कब्जा
ट्रंप के आग्रह पर इस्राइली राष्ट्रपति ने क्या कहा?
इस्राइल के राष्ट्रपति का पद औपचारिक है, लेकिन उनके पास माफी देने का अधिकार है। हर्जोग ने पत्र मिलने की पुष्टि की। लेकिन कहा कि कोई भी राष्ट्रपति माफी के लिए औपचारिक अनुरोध करना होगा। हर्जोग ने यह नहीं बताया कि वह नेतन्याहू के अनुरोध पर कैसे प्रतिक्रिया देंगे। उन्होंने केवल यह कहा कि उन्हें लगता है कि मुकदमा देश के लिए ध्यान भटकाने और विभाजन का कारण बन रहा है और वह चाहते हैं कि नेतन्याहू और अभियोजन पक्ष समझौता करें।
पिछले महीने ट्रंप के माफी के आह्वान पर नेतन्याहू के सहयोगियों ने संसद में जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया। लेकिन इस कदम ने अमेरिकी सुरक्षा नीतियों, विशेष रूप से गाजा पट्टी में, पर इस्राइली नीतियों पर अमेरिकी प्रभाव को लेकर सवाल उठाए हैं। इस पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रूबियो जैसे वरिष्ठ नेताओं के दौरे के दौरान और ध्यान केंद्रित हुआ।
Trending Videos
नेतन्याहू के पक्ष में दखल करने की ट्रंप की यह ताजा कोशिश मानी जा रही है, जिससे इस्राइल के अंदरूनी मामलों में अमेरिकी प्रभाव को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ट्रंप ने पिछले महीने इस्राइल की संसद (नेसेट) में भी नेतन्याहू के लिए माफी का आह्वान किया था, जब वे गाजा युद्ध में युद्धविराम योजना को बढ़ावा देने के लिए संक्षिप्त दौरे पर गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: बोत्सवाना के राष्ट्रपति ने मुर्मू से की मुलाकात, भारतीय सुप्रीम कोर्ट और शिक्षकों की सराहना की
ट्रंप ने राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग को लिखे पत्र में भ्रष्टाचार के मामले को राजनीतिक और अनुचित बताया। उन्होंने लिखा, महान इस्राइली राष्ट्र और अद्भुत यहूदी जनता जब पिछले तीन वर्षों के कठिन समय को पीछे छोड़ रही है, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि बेंजामिन नेतन्याहू को पूर्ण माफी दें, जो एक निर्णायक युद्ध के काल में प्रधानमंत्री रहे हैं और अब इस्राइल क शांति के समय की ओर ले जा रहे हैं।
युद्ध के कारण कई बार स्थगित हुआ मुकदमा
नेतन्याहू इस्राइल के इतिहास के एकमात्र प्रधानमंत्री हैं, जिनके खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और रिश्वत लेने के तीन अलग-अलग मामलों में आरोप लगे हैं। हालांकि, वह इन आरोपों को खारिज करते हैं और इसे मीडिया, पुलिस और न्यायपालिका की ओर से रचा गया खेल करार देते हैं। पिछले साल से उन्होंने कई बार गवाही दी है। लेकिन युद्ध और अक्तूबर 2023 में हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादी हमलों के कारण मुकदमा बार-बार स्थगित हुआ।
ये भी पढ़ें: रूस ने दक्षिणी यूक्रेन में अग्रिम मौर्चे पर तेज किए हमले, तीन बस्तियों पर कर लिया कब्जा
ट्रंप के आग्रह पर इस्राइली राष्ट्रपति ने क्या कहा?
इस्राइल के राष्ट्रपति का पद औपचारिक है, लेकिन उनके पास माफी देने का अधिकार है। हर्जोग ने पत्र मिलने की पुष्टि की। लेकिन कहा कि कोई भी राष्ट्रपति माफी के लिए औपचारिक अनुरोध करना होगा। हर्जोग ने यह नहीं बताया कि वह नेतन्याहू के अनुरोध पर कैसे प्रतिक्रिया देंगे। उन्होंने केवल यह कहा कि उन्हें लगता है कि मुकदमा देश के लिए ध्यान भटकाने और विभाजन का कारण बन रहा है और वह चाहते हैं कि नेतन्याहू और अभियोजन पक्ष समझौता करें।
पिछले महीने ट्रंप के माफी के आह्वान पर नेतन्याहू के सहयोगियों ने संसद में जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया। लेकिन इस कदम ने अमेरिकी सुरक्षा नीतियों, विशेष रूप से गाजा पट्टी में, पर इस्राइली नीतियों पर अमेरिकी प्रभाव को लेकर सवाल उठाए हैं। इस पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रूबियो जैसे वरिष्ठ नेताओं के दौरे के दौरान और ध्यान केंद्रित हुआ।