सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Supreme Court extends its order blocking full SNAP payments with shutdown potentially near end

US Shutdown: सुप्रीम कोर्ट का SNAP फूड सहायता पर रोक का आदेश जारी, शटडाउन के बीच अब कैसे गहराया भूख का संकट?

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 12 Nov 2025 06:57 AM IST
सार

अमेरिका में सरकारी शटडाउन के बीच भूख का संकट कैसे गहरा गया? इस बात को ऐसे समझा जा सकता है कि अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने करोड़ों जरूरतमंदों की खाद्य सहायता योजना SNAP के पूर्ण भुगतान पर लगी रोक बढ़ा दी है। इससे 4.2 करोड़ लाभार्थियों में कई को राशन नहीं मिला।कई राज्यों में लोग खाने को मोहताज हैं और अब बचत के सहारे उनके दिन कट रहे हैं।

विज्ञापन
US Supreme Court extends its order blocking full SNAP payments with shutdown potentially near end
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन के चलते अब भूख का संकट गहरा होता दिख रहा है। कारण है कि एक तरफ जहां शटडाउन के जल्दी खत्म होने की बात खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। तो दूसरी ओर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर पूरक पोषण सहायता कार्यक्रम (SNAP) यानी खाद्य सहायता योजना के पूर्ण भुगतान पर लगी अस्थायी रोक को कुछ और दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अदालत का यह आदेश गुरुवार रात तक प्रभावी रहेगा। यह फैसला ऐसे समय आया है जब संकेत मिल रहे हैं कि सरकारी शटडाउन जल्द खत्म हो सकता है और इससे करोड़ों लोगों को मिलने वाली फूड सहायता बहाल हो सकती है। 

Trending Videos


SNAP कार्यक्रम के तहत करीब 4.2 करोड़ अमेरिकी नागरिकों को खाने-पीने की चीजें खरीदने में मदद मिलती है। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट के इस कदम से राज्यों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। कुछ राज्यों में लाभार्थियों को पूरा मासिक राशन मिल चुका है, जबकि कुछ को आंशिक या बिल्कुल नहीं मिला। अदालत ने फिलहाल कोई बड़ा कानूनी फैसला देने से परहेज करते हुए स्थिति को अस्थायी रूप से यथावत रखा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- अमेरिका में वीजा मुश्किल: ट्रंप प्रशासन ने जारी की सख्त नई गाइडलाइन, स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति बने अहम मानदंड

जरूरतमंदों की बढ़ी मुश्किलें, समझिए कैसे?
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में कुछ लोगों को नवंबर का पूरा लाभ मिल गया, लेकिन कई लोगों को अब तक कुछ नहीं मिला। 41 वर्षीय जिम मलियार्ड जो अपनी बीमार पत्नी और बेटी की देखभाल करते हैं, उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले दो हफ्तों से 350 डॉलर की मासिक SNAP सहायता नहीं मिली। अब उनके पास सिर्फ $10 बचे हैं और परिवार चावल व इंस्टेंट नूडल्स पर गुजारा कर रहा है।

उन्होंने कहा कि हर रात खर्च गिनता हूं ताकि परिवार का पेट चल सके। चिंता मेरी सबसे बड़ी दुश्मन बन गई है। इस संकट के बीच कई आम नागरिक मदद के लिए आगे आए हैं। न्यूयॉर्क की शिक्षिका एशली ऑक्सेनफोर्ड ने अपने घर के सामने 'लिटिल फूड पैंट्री' लगाई ताकि जरूरतमंद पड़ोसियों को खाना मिल सके।

अदालतों और ट्रंप प्रशासन में टकराव
बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने शटडाउन के कारण अक्तूबर के बाद SNAP फंडिंग रोकने का निर्णय लिया था, जिससे देशभर में मुकदमे शुरू हो गए। कुछ अदालतों ने सरकार को कम से कम आंशिक भुगतान करने का आदेश दिया, जिसके बाद प्रशासन ने 65% तक लाभ देने की बात मानी। लेकिन जब एक अदालत ने नवंबर के लिए पूरी फंडिंग जारी करने को कहा, तो प्रशासन सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। अब सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाई है, जबकि अपील अदालत ने कहा था कि पूरा भुगतान शुरू किया जाए।

ये भी पढ़ें:- Iraq Elections 2025: सादरिस्ट का बहिष्कार, कम वोटिंग और कड़ी सुरक्षा; क्या संदेश दे रहा है बगदाद का जनादेश?

शटडाउन के चलते कांग्रेस में हलचल, समझौते की कोशिश
गौरतलब है कि शटडाउन खुलने की बात तब से चर्चा में हैं, जब सीनेट ने सोमवार को एक विधेयक पारित किया है जो सरकारी कामकाज दोबारा शुरू करने और SNAP जैसी योजनाओं की फंडिंग बहाल करने का मार्ग खोल सकता है। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में इस पर बुधवार को वोटिंग हो सकती है। हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे बिल पर हस्ताक्षर करेंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि शटडाउन का अंत अब नजदीक है। प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि अदालतों को संसाधनों का पुनर्वितरण करने का अधिकार नहीं है। इसका समाधान केवल कांग्रेस के जरिए संभव है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed