सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US: Trump Administration Declares 4 European Left-Wing Groups as Terrorist Organizations

US: ट्रंप प्रशासन ने चार यूरोपीय वामपंथी समूहों को आतंकी घोषित किया, बम धमाकों और चरमपंथी हमलों का आरोप

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शिवम गर्ग Updated Fri, 14 Nov 2025 04:03 AM IST
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने चार वामपंथी यूरोपीय नेटवर्क को आतंकवादी संगठन घोषित किया। इनके खिलाफ विस्फोटक भेजने, सरकारी भवनों के बाहर बम लगाने और दाएं-विचारधारा समूहों पर हिंसक हमलों के आरोप हैं।

विज्ञापन
US: Trump Administration Declares 4 European Left-Wing Groups as Terrorist Organizations
Donald Trump - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने बृहस्पतिवार को यूरोप के चार वामपंथी समूहों को औपचारिक रूप से आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। यह कदम उस समय आया है जब ट्रंप ने कंजरवेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की हत्या के बाद लेफ्ट-विंग चरमपंथ पर कड़ा प्रहार करने की घोषणा की थी। ये सभी नेटवर्क यूरोप में सक्रिय हैं और अमेरिका में इनकी कोई प्रत्यक्ष गतिविधि दर्ज नहीं है। इनके खिलाफ विस्फोटक भेजने, सरकारी भवनों के बाहर बम लगाने और दाएं-विचारधारा समूहों पर हिंसक हमलों के आरोप हैं।
Trending Videos


यूरोप में वामपंथी हिंसा का लंबा इतिहास
रिपोर्टों के अनुसार, यूरोप दशकों से वामपंथी राजनीतिक हिंसा का केंद्र रहा है, जबकि हाल के वर्षों में अमेरिका में ज्यादातर हमले दक्षिणपंथी चरमपंथियों द्वारा हुए हैं। हालांकि, ट्रंप प्रशासन का कहना है कि एंटी-फासिस्ट और अराजकतावादी नेटवर्क पश्चिमी सभ्यता को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


कौन हैं वे 4 यूरोपीय समूह जिन्हें ट्रंप ने निशाने पर लिया?
  1. इंटरनेशनल रेवोल्यूशनरी फ्रंट- इटली
  2. सशस्त्र सर्वहारा न्याय- ग्रीस
  3. रिवोल्यूशन क्लास सेल्फ डिफेंस- ग्रीस
  4. एंटीफा ओस्ट (पूर्व)- जर्मनी
आतंकी घोषित होने का क्या मतलब है?
  • प्रशासन को अब इन समूहों के किसी भी अमेरिकी वित्तीय स्रोत पर कार्रवाई करने की शक्ति मिल जाती है। 
  • कई अराजकतावादी और एंटीफा नेटवर्क संगठित संगठन नहीं बल्कि ढीले-ढाले समूह होते हैं।
  • कुछ समूह केवल "संपत्ति पर हिंसा" का समर्थन करते हैं, लोगों पर नहीं।
  • ग्रीस में बम धमाकों से पहले फोन कर लोगों को सुरक्षित निकालने की मिसालें भी सामने आई हैं।
 एंटीफा पर ट्रंप की कार्रवाई जारी
ट्रंप प्रशासन इससे पहले भी एंटीफा को घरेलू आतंकवादी संगठन घोषित कर चुका है। हालांकि अमेरिकी कानून के तहत घरेलू समूहों को विदेशों की तरह फॉरेन टेरर ऑर्गनाइजेशन लिस्ट में शामिल नहीं किया जा सकता।

यूरोपीय देशों की प्रतिक्रिया आने बाकी
यह घोषणा यूरोप में शाम के समय की गई, इसलिए संबंधित देशों की सरकारों की प्रतिक्रिया तुरंत सामने नहीं आई। इन समूहों से जुड़े मामलों की जांच यूरोप में लंबे समय से चल रही है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed