{"_id":"6913a4f75b18c6416b0f3693","slug":"world-news-hindi-asia-pakistan-china-europe-us-uk-west-asia-politics-and-global-events-news-updates-hindi-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World: तुर्किए के सैन्य मालवाहक विमान में सवार सभी 20 लोगों की मौत; पाकिस्तान में टीटीपी के चार आतंकी ढेर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World: तुर्किए के सैन्य मालवाहक विमान में सवार सभी 20 लोगों की मौत; पाकिस्तान में टीटीपी के चार आतंकी ढेर
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: लव गौर
Updated Wed, 12 Nov 2025 01:53 PM IST
विज्ञापन
दुनिया की बड़ी खबरें
- फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन
इस्राइली लोगों का फलिस्तीनी गांवों पर हमला, लगाई आग
इस्राइल और फलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि दर्जनों नकाबपोश इस्राइल निवासियों ने मंगलवार को कब्जे वाले पश्चिमी तट के दो फलिस्तीनी गांवों पर हमला किया और वाहनों व अन्य संपत्तियों में आग लगा दी। इसके बाद उपद्रव को रोकने के लिए भेजे गए इस्राइल सैनिकों के साथ उनकी झड़प हुई।
यह पश्चिमी तट पर युवा प्रवासियों द्वारा किये गए हमलों की श्रृंखला में नवीनतम था। इस्राइली पुलिस ने कहा कि चार इस्राइल नागरिकों को "चरमपंथी हिंसा" के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस्राइल सेना ने बताया कि चार फलिस्तीनी घायल हुए हैं। पुलिस और इस्राइल की शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं।
ब्रिटिश राजनीतिक टिप्पणीकार सामी हमदी अमेरिका छोड़ने को तैयार
ब्रिटिश राजनीतिक टिप्पणीकार सामी हमदी दो हफ्ते से अधिर समय तक आव्रजन हिरासत में रहने के बाद स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ने जा रहे हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि उन्होंने इस्राइल की आलोचना की थी। ट्रंप प्रशासन ने उन पर हमास का समर्थन करने का आरोप लगाया है।
हमदी 26 अक्टूबर को आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले अमेरिका में एक भाषण दौरे पर थे। गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही उन्होंने काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) के सैक्रामेंटो, कैलिफ़ोर्निया चैप्टर के वार्षिक समारोह को संबोधित किया था। सोमवार देर रात एक बयान में संगठन ने कहा कि हमदी ने "स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकार करने का फैसला किया है।"
Trending Videos
इस्राइल और फलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि दर्जनों नकाबपोश इस्राइल निवासियों ने मंगलवार को कब्जे वाले पश्चिमी तट के दो फलिस्तीनी गांवों पर हमला किया और वाहनों व अन्य संपत्तियों में आग लगा दी। इसके बाद उपद्रव को रोकने के लिए भेजे गए इस्राइल सैनिकों के साथ उनकी झड़प हुई।
यह पश्चिमी तट पर युवा प्रवासियों द्वारा किये गए हमलों की श्रृंखला में नवीनतम था। इस्राइली पुलिस ने कहा कि चार इस्राइल नागरिकों को "चरमपंथी हिंसा" के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस्राइल सेना ने बताया कि चार फलिस्तीनी घायल हुए हैं। पुलिस और इस्राइल की शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रिटिश राजनीतिक टिप्पणीकार सामी हमदी अमेरिका छोड़ने को तैयार
ब्रिटिश राजनीतिक टिप्पणीकार सामी हमदी दो हफ्ते से अधिर समय तक आव्रजन हिरासत में रहने के बाद स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ने जा रहे हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि उन्होंने इस्राइल की आलोचना की थी। ट्रंप प्रशासन ने उन पर हमास का समर्थन करने का आरोप लगाया है।
हमदी 26 अक्टूबर को आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले अमेरिका में एक भाषण दौरे पर थे। गिरफ्तारी से एक दिन पहले ही उन्होंने काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) के सैक्रामेंटो, कैलिफ़ोर्निया चैप्टर के वार्षिक समारोह को संबोधित किया था। सोमवार देर रात एक बयान में संगठन ने कहा कि हमदी ने "स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकार करने का फैसला किया है।"
इस्राइल में महाराजा दिग्विजय सिंह की प्रतिमा का अनावरण
इस्राइल में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पोलिश और कुछ यहूदी बच्चों के सम्मान में नवानगर (अब जामनगर) के महाराजा दिग्विजयसिंह रंजीतसिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। भारतीय और कोचिनी यहूदी विरासत केंद्रों ने उन्हें असाधारण करुणा के लिए सम्मानित किया। उन्होंने 1942 में यहां 1,000 बच्चों के लिए आश्रय बनवाया था।
इस्राइल में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पोलिश और कुछ यहूदी बच्चों के सम्मान में नवानगर (अब जामनगर) के महाराजा दिग्विजयसिंह रंजीतसिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। भारतीय और कोचिनी यहूदी विरासत केंद्रों ने उन्हें असाधारण करुणा के लिए सम्मानित किया। उन्होंने 1942 में यहां 1,000 बच्चों के लिए आश्रय बनवाया था।
अमेरिका में गूंजेगी महाकुंभ की धुन, ग्रैमी के लिए नामांकन
अब जल्द ही अमेरिका में भी महाकुंभ की धुन गूंजेगी। एल्बम साउंड्स ऑफ कुंभ को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम की श्रेणी में 68वें ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामांकन मिला है। यह एल्बम महाकुंभ उत्सव से प्रेरित है। इसे गायक-कंपोजर सिद्धांत भाटिया की तरफ से प्रस्तुत किया गया है। इस एल्बम में 12 उम्दा गीत हैं।
तुर्किये का सैन्य विमान जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त 20 जवान थे सवार
तुर्किये का एक सैन्य मालवाहक विमान मंगलवार को जॉर्जिया में अजरबैजान की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल समेत 20 सैन्यकर्मी सवार थे। हालांकि, तत्काल हताहतों के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। विमान सी-130 सैन्य मालवाहक था, जो अजरबैजान से उड़ान भरकर तुर्किये लौट रहा था।
तुर्किये का एक सैन्य मालवाहक विमान मंगलवार को जॉर्जिया में अजरबैजान की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल समेत 20 सैन्यकर्मी सवार थे। हालांकि, तत्काल हताहतों के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। विमान सी-130 सैन्य मालवाहक था, जो अजरबैजान से उड़ान भरकर तुर्किये लौट रहा था।
टेक्सास नदी में कयाक पलटने से दो किशोर डूबे, पिता लापता
टेक्सास की एक नदी में कयाक पलट जाने से दो किशोर डूब गए और उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदने वाले एक लड़के के पिता अभी भी लापता हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सैन जैसिंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि दोनों किशोर कैमिला शहर के निकट और लिविंगस्टन बांध के दक्षिण में एक नाव रैंप के पास थे, जब रविवार शाम को ट्रिनिटी नदी में तूफानी स्थिति के कारण उनकी कयाक पलट गई।
शेरिफ कार्यालय के अनुसार, एक लड़के के पिता उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। तीनों पानी में डूब गए और फिर बाहर नहीं आ पाए। टेक्सास पार्क एवं वन्यजीव विभाग के कानून प्रवर्तन प्रभाग, टेक्सास गेम वार्डन्स के अनुसार, 14 और 15 वर्ष की आयु के दो किशोरों के शव रविवार रात को बरामद किये गये।
सैन जैसिंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि दोनों किशोर कैमिला शहर के निकट और लिविंगस्टन बांध के दक्षिण में एक नाव रैंप के पास थे, जब रविवार शाम को ट्रिनिटी नदी में तूफानी स्थिति के कारण उनकी कयाक पलट गई।
शेरिफ कार्यालय के अनुसार, एक लड़के के पिता उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। तीनों पानी में डूब गए और फिर बाहर नहीं आ पाए। टेक्सास पार्क एवं वन्यजीव विभाग के कानून प्रवर्तन प्रभाग, टेक्सास गेम वार्डन्स के अनुसार, 14 और 15 वर्ष की आयु के दो किशोरों के शव रविवार रात को बरामद किये गये।
जमैका में तूफान मेलिसा से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 45, अभी भी 15 लापता
जमैका में तूफान मेलिसा से मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है, जबकि 15 अन्य लोग लापता हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि अधिकारी अभी भी दो कस्बों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं, जो 28 अक्टूबर को पश्चिमी जमैका में श्रेणी 5 के विनाशकारी तूफान के आने के बाद से ही कटे हुए हैं।
जमैका के आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय के महानिदेशक एल्विन गेल ने बताया कि हेलीकॉप्टरों से उन दोनों समुदायों में खाद्य सामग्री और अन्य बुनियादी सामग्री पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि तूफान के कारण 30,000 परिवार विस्थापित हो गए हैं, 1100 लोग अभी भी 88 आपातकालीन आश्रयों में रह रहे हैं।
गेल ने बताया कि लगभग तीन दर्जन सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं, क्योंकि मलबा हटाने का काम जारी है। अधिकारियों ने बताया कि 50% ग्राहकों के पास मोबाइल सेवा है, तथा 70% से अधिक ग्राहकों के पास अब पानी उपलब्ध है। इस बीच, कर्मचारियों ने 60% से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली बहाल कर दी है।
जमैका के आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय के महानिदेशक एल्विन गेल ने बताया कि हेलीकॉप्टरों से उन दोनों समुदायों में खाद्य सामग्री और अन्य बुनियादी सामग्री पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि तूफान के कारण 30,000 परिवार विस्थापित हो गए हैं, 1100 लोग अभी भी 88 आपातकालीन आश्रयों में रह रहे हैं।
गेल ने बताया कि लगभग तीन दर्जन सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं, क्योंकि मलबा हटाने का काम जारी है। अधिकारियों ने बताया कि 50% ग्राहकों के पास मोबाइल सेवा है, तथा 70% से अधिक ग्राहकों के पास अब पानी उपलब्ध है। इस बीच, कर्मचारियों ने 60% से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली बहाल कर दी है।
भारत में नए अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा करने के लिए उत्सुक-सर्जियो गोर
भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने मंगलवार को कहा कि वह नई दिल्ली में अपना नया कार्यभार संभालने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने देश में वाशिंगटन के दूत के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार व्यक्त किया। सर्जियो गोर ने ट्वीट करते हुए लिखा: "भारत में अमेरिका के नए राजदूत बनने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं। धन्यवाद, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप! मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं और आपने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, उसे निभाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।" 38 वर्षीय गोर को सोमवार को ओवल ऑफिस में आयोजित एक समारोह में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पद की शपथ दिलाई।
'रिश्तों को अहमियत देना जानते हैं', भूटान के वरिष्ठ संपादक ने की पीएम मोदी की प्रशंसा
भूटान के वरिष्ठ संपादक तेनजिंग लामसेंग ने पीएम मोदी की भूटान यात्रा को एक सुखद आश्चर्य बताते हुए कहा कि वह रिश्तों को अहमियत देना जानते हैं। तेनजिंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद हम सोच रहे थे कि क्या प्रधानमंत्री मोदी आ पाएंगे, लेकिन भूटान को उनके आने पर सुखद आश्चर्य हुआ। यह इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण रिश्ते के प्रति उनकी प्रतिबद्धता है। इस रिश्ते को उन्होंने 2014 में भूटान की अपनी पहली विदेश यात्रा के बाद से पोषित करने में मदद की है।
तेनजिंग ने एक के बाद एक पोस्ट में कहा, पीएम मोदी की यह यात्रा न सिर्फ दोनों देशों के निर्मित 1020 मेगावाट की पुनात्सांगचू 2 जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करने के लिए है, बल्कि 1972 से भूटान-भारत संबंधों में मुख्य शक्ति रहे महामहिम चतुर्थ नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक को सम्मानित करने के लिए भी है। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भूटान की ओर से आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव के साथ भी मेल खाती है, जिसमें कई देशों के बौद्ध गुरु भूटान में वैश्विक शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
तेनजिंग ने एक के बाद एक पोस्ट में कहा, पीएम मोदी की यह यात्रा न सिर्फ दोनों देशों के निर्मित 1020 मेगावाट की पुनात्सांगचू 2 जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करने के लिए है, बल्कि 1972 से भूटान-भारत संबंधों में मुख्य शक्ति रहे महामहिम चतुर्थ नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक को सम्मानित करने के लिए भी है। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भूटान की ओर से आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव के साथ भी मेल खाती है, जिसमें कई देशों के बौद्ध गुरु भूटान में वैश्विक शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
यौन उत्पीड़न: जूरी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की सुप्रीम कोर्ट से एक सिविल केस में जूरी के फैसले को खारिज करने का अनुरोध किया है। यह मामला न्यूयॉर्क की लेखिका ई जीन कैरोल से जुड़ा है, जिसकी सुनवाई के दौरान जूरी ने पाया कि ट्रंप ने 1990 के दशक के मध्य में मैनहट्टन डिपार्टमेंटल स्टोर में लेखिका का यौन शोषण किया। जूरी ने ट्रंप को आदेश देते हुए कहा था कि वह 81 वर्षीय कैरोल को कुल 50 लाख डॉलर का प्रतिपूरक और दंडात्मक हर्जाने का भुगतान करें।
भारत-चिली के बीच और प्रगाढ़ होंगे संबंध, बढ़ेगी साझेदारी
भारत और चिली ने व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के लिए चल रही वार्ता में तेजी लाने और प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ करने पर सहमति जताई है। यह फैसला सोमवार को सैंटियागो में आयोजित 9वें भारत- चिली विदेश कार्यालय वार्ता में लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) पी कुमारन और चिली के विदेश मंत्रालय के महासचिव राजदूत रोड्रिगो ओलसेन ने संयुक्त रूप से की।
भारत और चिली ने व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के लिए चल रही वार्ता में तेजी लाने और प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ करने पर सहमति जताई है। यह फैसला सोमवार को सैंटियागो में आयोजित 9वें भारत- चिली विदेश कार्यालय वार्ता में लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) पी कुमारन और चिली के विदेश मंत्रालय के महासचिव राजदूत रोड्रिगो ओलसेन ने संयुक्त रूप से की।
2.30 लाख भारतीयों ने सितंबर तक किया जापान का भ्रमण
जापान घूमने जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में इस साल जबर्दस्त वृद्धि दर्ज की गई है। जापान पर्यटन एजेंसी के मुताबिक, इस वर्ष जनवरी से सितंबर तक 2.30 लाख भारतीय पर्यटकों ने जापान का भ्रमण किया। यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 37 फीसदी अधिक है। वर्ष 2024 में कुल ढाई लाख से अधिक भारतीय जापान घूमने गए थे। एक बयान में कहा गया कि जापान में भारतीय पर्यटकों की बढ़ती संख्या दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ संबंधों का प्रमाण है।
जापान घूमने जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में इस साल जबर्दस्त वृद्धि दर्ज की गई है। जापान पर्यटन एजेंसी के मुताबिक, इस वर्ष जनवरी से सितंबर तक 2.30 लाख भारतीय पर्यटकों ने जापान का भ्रमण किया। यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 37 फीसदी अधिक है। वर्ष 2024 में कुल ढाई लाख से अधिक भारतीय जापान घूमने गए थे। एक बयान में कहा गया कि जापान में भारतीय पर्यटकों की बढ़ती संख्या दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ संबंधों का प्रमाण है।
मैक्सिको में गुप्त कब्रगाह में मिले 16 शव, लापता लोगों के होने का संदेह
मैक्सिको के कैनकन शहर के पास एक गुप्त कब्रगाह में 16 लोगों के शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। क्विंटाना रू प्रांत के अटॉर्नी जनरल रासील लोपेज सालाजार ने बताया कि यह कब्रिस्तान कैनकन से 42 किमी पश्चिम में लियोना विकारियो कस्बे में स्थित है। अब तक 10 अलग-अलग स्थानों 16 लोगों के अवशेष मिल चुके हैं, जिन्हें सीमेंट और चूने से ढका हुआ था। मेक्सिको में 1.33 लाख से अधिक लोग लापता हैं, जिनमें से ज्यादातर पिछले दो दशकों में गायब हुए हैं।
मैक्सिको के कैनकन शहर के पास एक गुप्त कब्रगाह में 16 लोगों के शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। क्विंटाना रू प्रांत के अटॉर्नी जनरल रासील लोपेज सालाजार ने बताया कि यह कब्रिस्तान कैनकन से 42 किमी पश्चिम में लियोना विकारियो कस्बे में स्थित है। अब तक 10 अलग-अलग स्थानों 16 लोगों के अवशेष मिल चुके हैं, जिन्हें सीमेंट और चूने से ढका हुआ था। मेक्सिको में 1.33 लाख से अधिक लोग लापता हैं, जिनमें से ज्यादातर पिछले दो दशकों में गायब हुए हैं।
दुर्घटनाग्रस्त हुए तुर्किए के सैन्य मालवाहक विमान में सवार सभी 20 कर्मियों की मौत
तुर्किए के रक्षा मंत्री ने बुधवार को बताया कि जॉर्जिया में दुर्घटनाग्रस्त हुए उनके एक सैन्य मालवाहक विमान में सवार सभी 20 कर्मियों की मौत हो गई है। सी-130 विमान अजरबैजान से उड़ान भरकर तुर्किए वापस आ रहा था, जब मंगलवार को यह अजरबैजान सीमा के पास जॉर्जिया के सिग्नाघी नगरपालिका में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा मंत्री यासर गुलर ने एक्स पर साझा एक पोस्ट में मारे गए सैन्य कर्मियों की तस्वीरें भी जारी कीं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
पाकिस्तान: सैन्य अभियान में टीटीपी के चार आतंकी ढेर
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने एक सैन्य अभियान में आतंकी संगठन टीटीपी के चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि ये आतंकी उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में स्थित एक कैडेट कॉलेज में आत्मघाती हमले में शामिल थे। एक आत्मघाती हमलावर ने सोमवार को कैडेट कॉलेज के गेट पर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था, जिसमें छह लोग घायल हुए थे। तीन हमलावर कॉलेज परिसर में छिपे हुए थे। पाकिस्तानी सेना की स्पेशल सर्विस ग्रुप के जवानों ने कैडेट कॉलेज परिसर में बुधवार सुबह तक चले ऑपरेशन में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। बारूदी सुरंगों की आशंका को देखते हुए कॉलेज परिसर को खाली करा लिया गया था।