{"_id":"6916415f3ef029360c02911f","slug":"world-news-hindi-asia-pakistan-china-europe-us-uk-west-asia-politics-and-global-events-updates-news-hindi-2025-11-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World: हमास ने सौंपा एक और बंधक का शव; क्रोएशिया में तुर्की में पंजीकृत विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World: हमास ने सौंपा एक और बंधक का शव; क्रोएशिया में तुर्की में पंजीकृत विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: लव गौर
Updated Fri, 14 Nov 2025 05:23 AM IST
विज्ञापन
दुनिया की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
इस्राइली सेना ने गुरुवार को बताया कि गाजा में रेड क्रॉस को एक शव सौंपा है, जो संभवतः किसी बंधक का हो सकता है। सेना के अनुसार 10 अक्टूबर से इस्राइल और हमास के बीच लागू संघर्षविराम के दौरान अब तक 24 बंधकों के शव इस्राइल को लौटाए जा चुके हैं। अगर अब सौंपा गया शव भी किसी बंधक का साबित होता है, तो अब तीन बंधक गाजा में बाकी रह जाएंगे।
इसके बाद इस्राइली ने बरामद शव की पहचान मेनी गोडार्ड के रूप में की, जिन्हें दक्षिणी इस्राइली के किबुत्ज बेरी से अगवा किया गया था। उनकी पत्नी, ऐलेट, हमले के दौरान मारी गई थीं। हमास और फलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद की सशस्त्र शाखाओं ने कहा कि गोडार्ड का शव दक्षिणी गाजा में बरामद किया गया।
समझौते के तहत हर बंधक के शव के बदलेइस्राइल 15 फलिस्तीनियों के शव वापस कर रहा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कुल 315 शव उन्हें वापस मिल चुके हैं। इस्राइल ने कहा है कि वह रेड क्रॉस से प्राप्त शव की पहचान और डीएनए जांच पूरी होने के बाद आधिकारिक पुष्टि करेगा कि यह बंधक का शव है या नहीं।
क्रोएशिया में तुर्की में पंजीकृत विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पश्चिमी क्रोएशिया में तुर्की में पंजीकृत एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि पायलट की मौत हो गई है।
गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि एयर ट्रैक्टर एटी-802 स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे से कुछ पहले रडार से गायब हो गया। बयान में कहा गया है कि लगभग 20 मिनट बाद आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया गया कि एड्रियाटिक सागर तट के पास सेंज शहर के पास एक विमान में आग लग गई है।
पुलिस ने कहा कि विमान उत्तरी बंदरगाह रिजेका से राजधानी ज़ाग्रेब और वापस उड़ान भर रहा था। कोई अन्य विवरण तुरंत उपलब्ध नहीं था। एयर ट्रैक्टर एटी-802 विमानों का उपयोग आमतौर पर कृषि या अग्निशमन के लिए किया जाता है। क्रोएशिया के एचआरटी सार्वजनिक प्रसारक ने कहा कि विमान तुर्की के वानिकी प्रशासन का था। एचआरटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि बचाव दल ने आग बुझाने के बाद पायलट का शव पाया। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि विमान में कोई और नहीं था।
Trending Videos
इसके बाद इस्राइली ने बरामद शव की पहचान मेनी गोडार्ड के रूप में की, जिन्हें दक्षिणी इस्राइली के किबुत्ज बेरी से अगवा किया गया था। उनकी पत्नी, ऐलेट, हमले के दौरान मारी गई थीं। हमास और फलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद की सशस्त्र शाखाओं ने कहा कि गोडार्ड का शव दक्षिणी गाजा में बरामद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
समझौते के तहत हर बंधक के शव के बदलेइस्राइल 15 फलिस्तीनियों के शव वापस कर रहा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कुल 315 शव उन्हें वापस मिल चुके हैं। इस्राइल ने कहा है कि वह रेड क्रॉस से प्राप्त शव की पहचान और डीएनए जांच पूरी होने के बाद आधिकारिक पुष्टि करेगा कि यह बंधक का शव है या नहीं।
क्रोएशिया में तुर्की में पंजीकृत विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को पश्चिमी क्रोएशिया में तुर्की में पंजीकृत एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि पायलट की मौत हो गई है।
गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि एयर ट्रैक्टर एटी-802 स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे से कुछ पहले रडार से गायब हो गया। बयान में कहा गया है कि लगभग 20 मिनट बाद आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया गया कि एड्रियाटिक सागर तट के पास सेंज शहर के पास एक विमान में आग लग गई है।
पुलिस ने कहा कि विमान उत्तरी बंदरगाह रिजेका से राजधानी ज़ाग्रेब और वापस उड़ान भर रहा था। कोई अन्य विवरण तुरंत उपलब्ध नहीं था। एयर ट्रैक्टर एटी-802 विमानों का उपयोग आमतौर पर कृषि या अग्निशमन के लिए किया जाता है। क्रोएशिया के एचआरटी सार्वजनिक प्रसारक ने कहा कि विमान तुर्की के वानिकी प्रशासन का था। एचआरटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि बचाव दल ने आग बुझाने के बाद पायलट का शव पाया। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि विमान में कोई और नहीं था।
अमीनुद्दीन खान बने पाकिस्तान की नई संघीय सांविधानिक अदालत के पहले मुख्य न्यायाधीश
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमीनुद्दीन खान को गुरुवार को पाकिस्तान के नव-स्थापित संघीय सांविधानिक न्यायालय (एफसीसी) का पहला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
जियो न्यूज ने एक आधिकारिक बयान के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर इस नियुक्ति को मंजूरी दी। यह घटनाक्रम राष्ट्रपति द्वारा विवादास्पद 27वें संविधान संशोधन पर हस्ताक्षर करने के कुछ ही घंटों बाद हुआ, जो एफसीसी के गठन का प्रावधान करता है।
कानून मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार खान की नियुक्ति उनके पद की शपथ लेने की तारीख से प्रभावी होगी। रिपोर्ट के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा, जहां मुख्य न्यायाधीशों और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के साथ-साथ वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमीनुद्दीन खान को गुरुवार को पाकिस्तान के नव-स्थापित संघीय सांविधानिक न्यायालय (एफसीसी) का पहला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
जियो न्यूज ने एक आधिकारिक बयान के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर इस नियुक्ति को मंजूरी दी। यह घटनाक्रम राष्ट्रपति द्वारा विवादास्पद 27वें संविधान संशोधन पर हस्ताक्षर करने के कुछ ही घंटों बाद हुआ, जो एफसीसी के गठन का प्रावधान करता है।
कानून मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार खान की नियुक्ति उनके पद की शपथ लेने की तारीख से प्रभावी होगी। रिपोर्ट के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा, जहां मुख्य न्यायाधीशों और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के साथ-साथ वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।