{"_id":"6937319d5a5d4b55ad0e3c41","slug":"world-news-hindi-asia-pakistan-china-europe-us-uk-west-asia-politics-and-global-events-updates-news-in-hindi-2025-12-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World: ट्रंप के एक और फैसले पर अदालत ने लगाई रोक; फ्लोरिडा गवर्नर ने मुस्लिम संगठन को आतंकी घोषित किया","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
World: ट्रंप के एक और फैसले पर अदालत ने लगाई रोक; फ्लोरिडा गवर्नर ने मुस्लिम संगठन को आतंकी घोषित किया
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: लव गौर
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:11 AM IST
विज्ञापन
दुनिया की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
बांग्लादेश की गंभीर रूप से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को इलाज के लिए लंदन ले जाने के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। फेफड़ों में संक्रमण के कारण उनको 23 नवंबर को ढाका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 80 वर्षीय जिया को और भी कई उम्र संबंधी समस्याएं हैं। ऐसे में उन्हें इलाज के लिए लंदन ले जाने वाली एयर एंबुलेंस मंगलवार सुबह ढाका पहुंचेगी, जो कि रात को लंदन ले जाएगी। बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार विमान को सुबह 8 बजे लैंडिंग का समय दिया गया है। जो कि उसी दिन रात 9 बजे प्रस्थान करेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कतर सरकार ने लंबी दूरी की चिकित्सा निकासी के लिए एक एयर एम्बुलेंस का विकल्प चुनने के बाद जर्मनी स्थित एफएआई एविएशन ग्रुप से विमान किराए पर लेकर इसकी व्यवस्था की है।
लंदन: हीथ्रो हवाई अड्डे पर मिर्च स्प्रे हमले में ब्रिटेन पुलिस ने 2 और गिरफ्तारियां कीं
लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर हुई घटना की जांच कर रही ब्रिटेन की पुलिस ने सोमवार को दो और गिरफ्तारियां कीं। इस घटना में सप्ताहांत में मिर्च स्प्रे के हमले में 21 लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि डकैती और हमले के संदेह में गिरफ्तार 24 वर्षीय व्यक्ति और डकैती की साजिश के संदेह में गिरफ्तार 23 वर्षीय महिला अभी भी हिरासत में हैं।
रविवार को घटनास्थल के निकट डकैती और हमले के संदेह में गिरफ्तार किए गए 31 वर्षीय व्यक्ति को “जांच के तहत” छोड़ दिया गया है, जबकि पुलिस जांच जारी है। मेट पुलिस ने एक बयान में कहा, "जांच शुरू की गई, जिसमें पता चला कि हमले से पहले, कार पार्क की लिफ्ट से बाहर निकलने पर दो महिलाओं के सूटकेस लूट लिए गए थे।"
पुलिस ने बताया, "लूट के दौरान, बदमाशों ने महिलाओं पर मिर्च स्प्रे जैसा कोई पदार्थ छिड़का। इस पदार्थ का असर आसपास के लोगों पर पड़ा और उन्हें मामूली चोटें आईं।" ये गिरफ़्तारियां पश्चिम लंदन हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 बहुमंजिला पार्किंग में हुए हमले और डकैती के बाद हुईं। लंदन एम्बुलेंस सेवा ने 21 लोगों का इलाज किया, जिनमें से पांच को पास के अस्पताल ले जाया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई।
Trending Videos
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कतर सरकार ने लंबी दूरी की चिकित्सा निकासी के लिए एक एयर एम्बुलेंस का विकल्प चुनने के बाद जर्मनी स्थित एफएआई एविएशन ग्रुप से विमान किराए पर लेकर इसकी व्यवस्था की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लंदन: हीथ्रो हवाई अड्डे पर मिर्च स्प्रे हमले में ब्रिटेन पुलिस ने 2 और गिरफ्तारियां कीं
लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर हुई घटना की जांच कर रही ब्रिटेन की पुलिस ने सोमवार को दो और गिरफ्तारियां कीं। इस घटना में सप्ताहांत में मिर्च स्प्रे के हमले में 21 लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि डकैती और हमले के संदेह में गिरफ्तार 24 वर्षीय व्यक्ति और डकैती की साजिश के संदेह में गिरफ्तार 23 वर्षीय महिला अभी भी हिरासत में हैं।
रविवार को घटनास्थल के निकट डकैती और हमले के संदेह में गिरफ्तार किए गए 31 वर्षीय व्यक्ति को “जांच के तहत” छोड़ दिया गया है, जबकि पुलिस जांच जारी है। मेट पुलिस ने एक बयान में कहा, "जांच शुरू की गई, जिसमें पता चला कि हमले से पहले, कार पार्क की लिफ्ट से बाहर निकलने पर दो महिलाओं के सूटकेस लूट लिए गए थे।"
पुलिस ने बताया, "लूट के दौरान, बदमाशों ने महिलाओं पर मिर्च स्प्रे जैसा कोई पदार्थ छिड़का। इस पदार्थ का असर आसपास के लोगों पर पड़ा और उन्हें मामूली चोटें आईं।" ये गिरफ़्तारियां पश्चिम लंदन हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 बहुमंजिला पार्किंग में हुए हमले और डकैती के बाद हुईं। लंदन एम्बुलेंस सेवा ने 21 लोगों का इलाज किया, जिनमें से पांच को पास के अस्पताल ले जाया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई।
भारत ने म्यांमार में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का आह्वान किया
भारत ने सोमवार को म्यांमार में लोकतंत्र की स्थापना के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव कराने का आह्वान किया। भारत की यह टिप्पणी म्यांमार में चुनाव शुरू होने से लगभग दो सप्ताह पहले आई है। देश में चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिनकी शुरुआत 28 दिसंबर से होगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "भारत म्यांमार में लोकतंत्र की ओर बदलाव का समर्थन करता है और उसका मानना है कि वहां होने वाली चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता के लिए सभी राजनीतिक हितधारकों की भागीदारी महत्वपूर्ण है।" उन्होंने कहा कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी होना चाहिए। उन्होंने कहा, "भारत म्यांमार में शांति, वार्ता और सामान्य स्थिति की वापसी के लिए सभी प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेगा।"
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "भारत म्यांमार में लोकतंत्र की ओर बदलाव का समर्थन करता है और उसका मानना है कि वहां होने वाली चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता के लिए सभी राजनीतिक हितधारकों की भागीदारी महत्वपूर्ण है।" उन्होंने कहा कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी होना चाहिए। उन्होंने कहा, "भारत म्यांमार में शांति, वार्ता और सामान्य स्थिति की वापसी के लिए सभी प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेगा।"
अफगानों पर पाकिस्तान के हमलों की निंदा
भारत ने पाकिस्तान की ओर से अफगान नागरिकों पर किए गए ताजा हमलों की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा, हम सीमा पर हुई झड़पों की खबरों से अवगत हैं, जिनमें कई अफगान नागरिक मारे गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत, अफगानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता, संप्रभुता और स्वतंत्रता का दृढ़ता से समर्थन करता है। यह हमला दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम समझौते के दो महीने से भी कम समय बाद हुआ है।
म्यांमार में चाय की दुकान पर हवाई हमला, 18 मौतें
म्यांमार के ऊपरी-मध्य सागाइंग क्षेत्र में सेना के हवाई हमले में 18 नागरिक मारे गए और 20 घायल हो गए। यह हमला मायाकन गांव की एक चाय की दुकान पर हुआ, जहां दर्जनों लोग टीवी पर म्यांमार बनाम फिलीपीन का फुटबॉल मैच देखने के लिए जमा थे।
स्थानीय लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मृतकों में पांच वर्षीय बच्चा और दो स्कूल शिक्षक भी शामिल हैं। घटना 5 दिसंबर की रात की है। 2021 के तख्तापलट के बाद से ही म्यांमार में व्यापक विरोध जारी है। एजेंसी
संसद पुनर्स्थापना की मांग पर नेपाली कांग्रेस पहुंची शीर्ष कोर्ट
नेपाल में प्रतिनिधि सभा की पुनर्स्थापना की मांग पर नेपाली कांग्रेस (नेकां) भी सुप्रीम कोर्ट गई है। पार्टी के मुख्य सचेतक श्याम घिमिरे ने बताया कि कांग्रेस ने वकील के जरिये पूर्व महान्यायाधिवक्ता खम्म खाती को इसी मांग पर सुप्रीम कोर्ट भेजा है। खाती कांग्रेस के निर्वाचन समिति संयोजक भी हैं। घिमिरे ने कहा, संसद पुनर्स्थापना की मांग हमारे लिए बेहद जरूरी है। इससे पहले नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) भी इसके लिए रिट याचिका दायर कर चुकी है।
म्यांमार के ऊपरी-मध्य सागाइंग क्षेत्र में सेना के हवाई हमले में 18 नागरिक मारे गए और 20 घायल हो गए। यह हमला मायाकन गांव की एक चाय की दुकान पर हुआ, जहां दर्जनों लोग टीवी पर म्यांमार बनाम फिलीपीन का फुटबॉल मैच देखने के लिए जमा थे।
स्थानीय लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मृतकों में पांच वर्षीय बच्चा और दो स्कूल शिक्षक भी शामिल हैं। घटना 5 दिसंबर की रात की है। 2021 के तख्तापलट के बाद से ही म्यांमार में व्यापक विरोध जारी है। एजेंसी
संसद पुनर्स्थापना की मांग पर नेपाली कांग्रेस पहुंची शीर्ष कोर्ट
नेपाल में प्रतिनिधि सभा की पुनर्स्थापना की मांग पर नेपाली कांग्रेस (नेकां) भी सुप्रीम कोर्ट गई है। पार्टी के मुख्य सचेतक श्याम घिमिरे ने बताया कि कांग्रेस ने वकील के जरिये पूर्व महान्यायाधिवक्ता खम्म खाती को इसी मांग पर सुप्रीम कोर्ट भेजा है। खाती कांग्रेस के निर्वाचन समिति संयोजक भी हैं। घिमिरे ने कहा, संसद पुनर्स्थापना की मांग हमारे लिए बेहद जरूरी है। इससे पहले नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) भी इसके लिए रिट याचिका दायर कर चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया में जंगल में लगी आग का कहर जारी 40 घर तबाह
ऑस्ट्रेलिया में वन आग के कारण रविवार को दो प्रांतों के लगभग 40 घर तबाह हो गए और इसे काबू करने की कोशिश में एक दमकलकर्मी की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि न्यू साउथ वेल्स के बुलादेला शहर के पास रविवार की रात आग बुझाते समय 59 वर्षीय व्यक्ति के ऊपर पेड़ गिर गया और उन्हें बचाया नहीं जा सका। ग्रामीण अग्निशमन सेवा के प्रमुख कमिश्नर ट्रेंट कर्टिन ने बताया कि आग ने 3,500 हेक्टेयर जंगल को तबाह कर दिया है।
पाकिस्तान: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छह आतंकी ढेर
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में छह आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। गोलीबारी में एक सुरक्षा अधिकारी भी मारा गया और तीन घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ यह ऑपरेशन अफगानिस्तान की सीमा से सटे मोहमंद कबायली जिले के सोरन दर्रा इलाके में शुरू किया गया था। गोलीबारी थमने के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।
यूएन को एक दशक में पश्चिमी देशों से मिली सबसे कम सहायता राशि
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को पश्चिमी देशों से मिलने वाली सहायता राशि एक दशक में सबसे निचले स्तर पर आ गई है, जिससे उसे आपदाओं से निपटने में मुश्किल आ रही है। यूएन के मानवीय सहायता समन्वय कार्यालय ने बताया कि उसे इस साल पश्चिमी देशों से मात्र 1,500 करोड़ डॉलर मिले जबकि वह 3,300 करोड़ डॉलर मांग रहा है ताकि अगले वर्ष 13.5 करोड़ लोगों को युद्धों, जलवायु आपदा, भूकंप, महामारी और भूखमरी से निपटने में मदद की जा सके।
अमेरिका ने ईरान के 55 नागरिकों को हिरासत में लेकर वापस भेजा
अमेरिका ने ईरान के 55 नागरिकों को हिरासत में लिया और अब उन्हें तेहरान वापस भेजा जा रहा है। यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त आव्रजन नीति के तहत हाल के महीनों में अमेरिका निकाला गया दूसरा ईरानी समूह है। ईरानी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 55 यात्रियों को लेकर दूसरा विमान अमेरिका से रवाना हो चुका है। यह कार्रवाई ऐसे समय में हो रही है, जब जून में इस्राइल के साथ तेहरान के 12 दिन के युद्ध के दौरान अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था और दोनों के बीच तनाव बना हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया में वन आग के कारण रविवार को दो प्रांतों के लगभग 40 घर तबाह हो गए और इसे काबू करने की कोशिश में एक दमकलकर्मी की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि न्यू साउथ वेल्स के बुलादेला शहर के पास रविवार की रात आग बुझाते समय 59 वर्षीय व्यक्ति के ऊपर पेड़ गिर गया और उन्हें बचाया नहीं जा सका। ग्रामीण अग्निशमन सेवा के प्रमुख कमिश्नर ट्रेंट कर्टिन ने बताया कि आग ने 3,500 हेक्टेयर जंगल को तबाह कर दिया है।
पाकिस्तान: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छह आतंकी ढेर
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में छह आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। गोलीबारी में एक सुरक्षा अधिकारी भी मारा गया और तीन घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ यह ऑपरेशन अफगानिस्तान की सीमा से सटे मोहमंद कबायली जिले के सोरन दर्रा इलाके में शुरू किया गया था। गोलीबारी थमने के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।
यूएन को एक दशक में पश्चिमी देशों से मिली सबसे कम सहायता राशि
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को पश्चिमी देशों से मिलने वाली सहायता राशि एक दशक में सबसे निचले स्तर पर आ गई है, जिससे उसे आपदाओं से निपटने में मुश्किल आ रही है। यूएन के मानवीय सहायता समन्वय कार्यालय ने बताया कि उसे इस साल पश्चिमी देशों से मात्र 1,500 करोड़ डॉलर मिले जबकि वह 3,300 करोड़ डॉलर मांग रहा है ताकि अगले वर्ष 13.5 करोड़ लोगों को युद्धों, जलवायु आपदा, भूकंप, महामारी और भूखमरी से निपटने में मदद की जा सके।
अमेरिका ने ईरान के 55 नागरिकों को हिरासत में लेकर वापस भेजा
अमेरिका ने ईरान के 55 नागरिकों को हिरासत में लिया और अब उन्हें तेहरान वापस भेजा जा रहा है। यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त आव्रजन नीति के तहत हाल के महीनों में अमेरिका निकाला गया दूसरा ईरानी समूह है। ईरानी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 55 यात्रियों को लेकर दूसरा विमान अमेरिका से रवाना हो चुका है। यह कार्रवाई ऐसे समय में हो रही है, जब जून में इस्राइल के साथ तेहरान के 12 दिन के युद्ध के दौरान अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था और दोनों के बीच तनाव बना हुआ है।
पवन ऊर्जा को लेकर ट्रंप के फैसले पर अदालत ने लगाई रोक
अमेरिका के एक संघीय जज ने सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप के पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट्स पर रोक लगाने वाले कार्यकारी आदेश को खारिज कर दिया। मैसाचुसेट्स डिस्ट्रिक्ट के यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जज पैटी सारिस ने पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट्स पर रोक लगाने वाले ट्रंप के 20 जनवरी के कार्यकारी ऑर्डर को खारिज कर दिया और इसे गैर-कानूनी घोषित कर दिया। जज ने कहा कि संघीय जमीन और पानी पर पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट की लगभग सभी लीजिंग को रोकने का आदेश मनमाना है और यह अमेरिकी कानून का उल्लंघन है।
सारिस ने न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल लेटिसिया जेम्स के नेतृत्व में 17 राज्यों और वाशिंगटन, DC के स्टेट अटॉर्नी जनरल के एक समूह की संयुक्त याचिका के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसने ट्रंप के उस ऑर्डर को चुनौती दी थी जिसमें पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के लिए लीजिंग और परमिट देने पर रोक लगा दी थी। ट्रंप अक्षय ऊर्जा के खिलाफ रहे हैं और बिजली बनाने के लिए जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को प्राथमिकता देते हैं। मैसाचुसेट्स अटॉर्नी जनरल एंड्रिया जॉय कैंपबेल ने इस फ़ैसले को हरित नौकरियों और अक्षय ऊर्जा की जीत बताया।
सारिस ने न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल लेटिसिया जेम्स के नेतृत्व में 17 राज्यों और वाशिंगटन, DC के स्टेट अटॉर्नी जनरल के एक समूह की संयुक्त याचिका के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसने ट्रंप के उस ऑर्डर को चुनौती दी थी जिसमें पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के लिए लीजिंग और परमिट देने पर रोक लगा दी थी। ट्रंप अक्षय ऊर्जा के खिलाफ रहे हैं और बिजली बनाने के लिए जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को प्राथमिकता देते हैं। मैसाचुसेट्स अटॉर्नी जनरल एंड्रिया जॉय कैंपबेल ने इस फ़ैसले को हरित नौकरियों और अक्षय ऊर्जा की जीत बताया।
होंडुरास में मतदान के एक हफ्ते बाद भी नतीजों का इंतजार
होंडुरास में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी नतीजों का इंतजार है। होंडुरास में नए राष्ट्रपति और कांग्रेस चुनने के लिए चुनाव 30 नवंबर को हुआ था और सोमवार तक 88 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है। अभी तक की गिनती में दो प्रमुख उम्मीदवारों कंजर्वेटिव नेशनल पार्टी के नैसरी असफुरा को 40.21 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि कंजर्वेटिव लिबरल पार्टी के सल्वाडोर नसरल्ला को 39.49 प्रतिशत वोट मिले हैं। सत्ताधारी सोशल डेमोक्रेट LIBRE, या लिबर्टी एंड री-फ़ाउंडेशन पार्टी की उम्मीदवार रिक्सी मोनकाडा 19.28% वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
मोनकाडा ने रविवार को वोटों गिनती पर सवाल उठाए और कहा कि चुनाव रद्द कर देने चाहिए। मोनकाडा ने कहा, 'LIBRE उन चुनावों को मान्यता नहीं देता जो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगी अमीर लोगों के दखल और दबाव में हुए हैं, जिन्होंने होंडुरास के लोगों पर लगातार चुनावी तख्तापलट करके हमला किया है।' चुनाव से कुछ दिन पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने असफुरा का समर्थन किया था।
मोनकाडा ने रविवार को वोटों गिनती पर सवाल उठाए और कहा कि चुनाव रद्द कर देने चाहिए। मोनकाडा ने कहा, 'LIBRE उन चुनावों को मान्यता नहीं देता जो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगी अमीर लोगों के दखल और दबाव में हुए हैं, जिन्होंने होंडुरास के लोगों पर लगातार चुनावी तख्तापलट करके हमला किया है।' चुनाव से कुछ दिन पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने असफुरा का समर्थन किया था।
फ्लोरिडा के गवर्नर ने मुस्लिम नागरिक अधिकार समूह को आतंकी संगठन घोषित किया
फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने सोमवार को अमेरिका के सबसे बड़े मुस्लिम नागरिक अधिकार समूह को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया। डेसेंटिस ने काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (CAIR) और मुस्लिम ब्रदरहुड के खिलाफ एक कार्यकारी आदेश दिया है। हालांकि अमेरिकी सरकार ने अभी तक काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस और मुस्लिम ब्रदरहुड को आतंकी संगठन घोषित नहीं किया है।
यह आदेश फ्लोरिडा की एजेंसियों को निर्देश देता है कि वे दोनों समूहों और उन्हें सामान देने वालों को किसी स्टेट एग्जीक्यूटिव या कैबिनेट एजेंसी से कॉन्ट्रैक्ट और फंड लेने से रोकें। वहीं CAIR ने डेसेंटिस पर इसके लिए मुकदमा करने की बात कही है। मुस्लिम ब्रदरहुड की स्थापना लगभग एक सदी पहले मिस्र में हुई थी और इसकी दुनिया भर में ब्रांच हैं। इसके नेताओं का कहना है कि इसने दशकों पहले हिंसा छोड़ दी थी और अब यह चुनावों और दूसरे शांतिपूर्ण तरीकों से इस्लामी राज स्थापित करना चाहता है। आलोचक, जिनमें पश्चिम एशिया इलाके की तानाशाह सरकारें भी शामिल हैं, इसे एक खतरा मानते हैं।
यह आदेश फ्लोरिडा की एजेंसियों को निर्देश देता है कि वे दोनों समूहों और उन्हें सामान देने वालों को किसी स्टेट एग्जीक्यूटिव या कैबिनेट एजेंसी से कॉन्ट्रैक्ट और फंड लेने से रोकें। वहीं CAIR ने डेसेंटिस पर इसके लिए मुकदमा करने की बात कही है। मुस्लिम ब्रदरहुड की स्थापना लगभग एक सदी पहले मिस्र में हुई थी और इसकी दुनिया भर में ब्रांच हैं। इसके नेताओं का कहना है कि इसने दशकों पहले हिंसा छोड़ दी थी और अब यह चुनावों और दूसरे शांतिपूर्ण तरीकों से इस्लामी राज स्थापित करना चाहता है। आलोचक, जिनमें पश्चिम एशिया इलाके की तानाशाह सरकारें भी शामिल हैं, इसे एक खतरा मानते हैं।