सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Zelenskyy statement conflict Donbas region peace plan Donald Trump pressure Europe supports Ukraine on russia

Russia-Ukraine: 'रूस को एक इंच जमीन नहीं देंगे...', अमेरिकी दबाव के बावजूद पीछे हटने को तैयार नहीं जेलेंस्की

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, रोम Published by: हिमांशु चंदेल Updated Tue, 09 Dec 2025 03:24 PM IST
सार

Zelenskyy statement: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने यूरोप दौरे के दौरान दोहराया कि वह रूस को कोई जमीन नहीं देंगे। अमेरिका की ओर से डोनबास का हिस्सा सौंपने का दबाव बढ़ रहा है, लेकिन यूरोप ज़ेलेंस्की का समर्थन कर रहा है। 

विज्ञापन
Zelenskyy statement conflict Donbas region peace plan Donald Trump pressure Europe supports Ukraine on russia
जेलेंस्की। - फोटो : पीटीआई / एपी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने साफ कहा है कि वह रूस को अपनी जमीन का एक इंच भी नहीं सौंपेंगे। उन्होंने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब वह यूरोप का लगातार दौरा कर समर्थन जुटा रहे हैं और दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप लगातार दबाव बना रहे हैं कि यूक्रेन रूस से समझौता करे।

Trending Videos


जेलेंस्की मंगलवार को रोम पहुंचे, जहां उन्होंने पोप लियो 14 से मुलाकात की और प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से बात करने वाले हैं। इससे पहले सोमवार को वह लंदन गए, जहां ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मिले। उनका मकसद साफ है यूरोप का मजबूत समर्थन कायम रखना क्योंकि अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध पर एक कठिन समझौते का दबाव बढ़ा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिका का दबाव और यूक्रेन की आपत्ति
अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच तीन दिन की बातचीत खत्म हुई, लेकिन कई मुद्दों पर मतभेद बरकरार हैं। मुख्य विवाद यह है कि अमेरिकी योजना में डोनबास क्षेत्र का एक हिस्सा रूस को देने का सुझाव है। रूस इस क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर चुका है, लेकिन यूक्रेन और उसके यूरोपीय साथी किसी भी तरह की जमीन सौंपने के खिलाफ हैं। ट्रंप ने रविवार को कहा कि ज़ेलेंस्की ने अभी तक प्रस्ताव “ध्यान से पढ़ा नहीं”, जबकि ट्रंप लंबे समय से कह रहे हैं कि यह युद्ध अमेरिकी टैक्स के पैसे की बर्बादी है।

ये भी पढ़ें- इंडोनेशिया के जकार्ता में सात मंजिला ऑफिस बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत

जेलेंस्की का दो टूक रुख
जेलेंस्की ने सोमवार रात पत्रकारों से कहा कि “हम कुछ भी देना नहीं चाहते। रूस लगातार दबाव डाल रहा है कि हम जमीन छोड़ दें, लेकिन कानूनन और नैतिक रूप से हमारे पास ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी शांति योजना में पहले 28 बिंदु थे, लेकिन अब यह 20 रह गए हैं क्योंकि कुछ एंटी-यूक्रेनी बिंदु हटा दिए गए हैं। 

यूरोप यूक्रेन के साथ खड़ा
ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने ज़ेलेंस्की का खुलकर साथ दिया है। स्टार्मर ने कहा कि यह शांति प्रयासों का “निर्णायक समय” है और किसी भी समझौते में “न्यायपूर्ण और टिकाऊ संघर्षविराम” जरूरी है। जर्मन चांसलर मर्ज ने अमेरिकी दस्तावेजों पर संदेह जताते हुए कहा कि कई बिंदुओं पर चर्चा जरूरी है। यूरोपीय देश जोर दे रहे हैं कि किसी भी समझौते के साथ मजबूत सुरक्षा गारंटी हों ताकि रूस भविष्य में हमला न कर सके।

रूस-यूक्रेन के बीच भीषण ड्रोन युद्ध
दोनों देशों के बीच बीती रात ड्रोन हमलों का बड़ा आदान-प्रदान हुआ। यूक्रेन ने कहा कि रूस ने 110 ड्रोन दागे, जिनमें से 84 को मार गिराया गया, जबकि 24 अपने लक्ष्य तक पहुंचे। हमलों की वजह से कई क्षेत्रों में इमरजेंसी ब्लैकआउट लगाया गया। वहीं रूस ने दावा किया कि उसने 121 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट किए। रूस के चुवाशिया क्षेत्र में हमले में इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं और नौ लोग घायल हुए।

रूस के भीतर LPG टर्मिनल पर यूक्रेन का बड़ा हमला
यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने पांच दिसंबर को रूस के तेमरयुक पोर्ट पर एलपीजी टर्मिनल पर ड्रोन हमला किया, जिसमें 20 से अधिक एलपीजी टैंक जल उठे और तीन दिन तक आग धधकती रही। इस हमले में रेलवे टैंक, ईंधन भंडारण और लोडिंग सेटअप भी नष्ट हुए। यह हमला रूस की ऊर्जा व्यवस्था पर यूक्रेन का अब तक का सबसे बड़ा प्रहार माना जा रहा है।


अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed