{"_id":"66dab1508338048b980507a2","slug":"from-paris-olympics-disqualification-to-join-congress-vinesh-phogat-timeline-news-in-hindi-2024-09-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vinesh Phogat: पदक चूकने पर संन्यास, भारत आने पर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात, ऐसे खिलाड़ी से नेता बनीं विनेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
टाइमलाइन
Vinesh Phogat: पदक चूकने पर संन्यास, भारत आने पर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात, ऐसे खिलाड़ी से नेता बनीं विनेश
हरियाणा में इस वक्त चुनावी हलचल तेज हो गई हैं। यहां 5 अक्तूबर को मतदान होगा। नतीजे जम्मू कश्मीर के साथ 8 अक्तूबर को आएंगे। चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सभी दल चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। पार्टियां प्रत्याशी तय करने के लिए लगातार बैठकें कर रही हैं। पिछले दिनों भाजपा ने 67 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी। अब एक बड़े घटनाक्रम में पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। पहलवान बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को राजनीति में प्रवेश कर लिया। ओलंपिक में पदक से चूकने के बाद ही विनेश ने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद ही उनके और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया के राजनीतिक दंगल में उतरने की अटकलें शुरू हो गई थीं।
आइये टाइमलाइन में जानते हैं विनेश की राजनीतिक पारी की शुरुआत कैसे हुई?
7 अगस्त
विनेश ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में पहुंचने में सफल रही थीं। विनेश पहली भारतीय महिला पहलवान थीं जो ओलंपिक फाइनल तक पहुंचीं। ओलंपिक में महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका लगा। उन्हें अधिक वजन के कारण फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया। इससे एक दिन पहले उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था।
इसके बाद पहलवान विनेश ने खेल पंचाट (सीएएस) में इस फैसले को चुनौती दी। उन्होंने अपनी याचिका में ओलंपिक का रजत पदक संयुक्त रूप से देने की अपील की। उधर विनेश के पदक चूकने के बाद देश में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई। कई विपक्षी नेताओं ने फैसले के पीछे साजिश का शक जाहिर किया।
8 अगस्त
सबको चौंकाते हुए पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास का एलान कर दिया। उन्होंने समर्थन करने के लिए सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे सबकी ऋणी रहेंगी। उन्होंने भावुक सोशल मीडिया पोस्ट में मां को याद करते हुए लिखा कि उनकी हिम्मत टूट चुकी है। विनेश ने खेल पंचाट के फैसले से पहले ही विनेश फोगाट ने संन्यास का एलान करते हुए अपने प्रशंसकों को चौंका दिया।
14 अगस्त
ओलंपिक खेलों के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विनेश फोगाट की अपील को खेल पंचाट ने खारिज कर दिया। इससे पहले सीएएस ने कई बार अपने फैसले की तारीख बदली।
18 अगस्त
विनेश के देश वापस लौटने पर दिल्ली में उनका भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस नेता और रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा और अन्य पार्टी नेताओं ने आईजीआई एयरपोर्ट पर पहलवान विनेश फोगट का स्वागत किया। दीपेंद्र और कांग्रेस ने दिल्ली में बजरंग पूनिया और कई अन्य पहलवानों की मौजूदगी में पहलवान विनेश के लिए एक विशाल रोड शो भी आयोजित किया।
23 अगस्त
पहलवान विनेश फोगट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से नई दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। इससे अटकलें लगाई जाने लगीं कि ओलंपियन पहलवान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकती हैं और विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। भले ही विनेश ने कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि जो कोई भी कांग्रेस में शामिल होता है, हम उनका स्वागत करते हैं।
31 अगस्त
पहलवान विनेश किसानों के आंदोलन में शामिल हुईं। विनेश पंजाब के शंभू गांव में एमएसपी पर उनकी फसलों की खरीद की कानूनी गारंटी सहित उनकी लंबे समय से लंबित मांगों के समर्थन में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। उन्हें प्रदर्शनकारी किसानों ने सम्मानित भी किया। यहां जब पहलवान से राजनीति में आने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती हैं।
4 सितंबर
पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल से मिलने के बाद बजरंग व विनेश ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर विनेश और बजरंग की राहुल से मुलाकात की तस्वीर भी पोस्ट की। इस मुलकात के बाद से विनेश और बजरंग के कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें और तेज हो गई।
6 सितंबर
विनेश ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया। नौकरी छोड़ने के बाद विनेश और बजरंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने उनके आवास पहुंचे। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हुए।
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।