सब्सक्राइब करें
टाइमलाइन

Vinesh Phogat: पदक चूकने पर संन्यास, भारत आने पर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात, ऐसे खिलाड़ी से नेता बनीं विनेश

हरियाणा में इस वक्त चुनावी हलचल तेज हो गई हैं। यहां 5 अक्तूबर को मतदान होगा। नतीजे जम्मू कश्मीर के साथ 8 अक्तूबर को आएंगे। चुनाव की तारीखों के एलान के बाद सभी दल चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। पार्टियां प्रत्याशी तय करने के लिए लगातार बैठकें कर रही हैं। पिछले दिनों भाजपा ने 67 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी। अब एक बड़े घटनाक्रम में पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। पहलवान बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को राजनीति में प्रवेश कर लिया। ओलंपिक में पदक से चूकने के बाद ही विनेश ने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद ही उनके और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया के राजनीतिक दंगल में उतरने की अटकलें शुरू हो गई थीं। 

आइये टाइमलाइन में जानते हैं विनेश की राजनीतिक पारी की शुरुआत कैसे हुई?

Followed