{"_id":"681d7601e7811b6a0e00a927","slug":"indo-pak-tension-pahalgam-attack-then-operation-sindoor-pakistan-attack-india-retaliation-complete-timeline-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Timeline: पहलगाम हमला फिर ऑपरेशन सिंदूर; बिलबिलाए पाकिस्तान का दुस्साहस और भारत का पलटवार; पढ़ें पूरी टाइमलाइन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
टाइमलाइन
Timeline: पहलगाम हमला फिर ऑपरेशन सिंदूर; बिलबिलाए पाकिस्तान का दुस्साहस और भारत का पलटवार; पढ़ें पूरी टाइमलाइन
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तान में चलाए गए भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार की रात भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमला किया। पाकिस्तान के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने पड़ोसी देश के लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर व सियालकोट समेत सात शहरों पर एकसाथ हमला किया। आइए जानते हैं मामले की पूरी टाइमलाइन...
22 अप्रैल 2025
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम की बायसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की थी। आतंकियों ने करीब 20 मिनट तक एके-47 से गोलीबारी की थी।
23 अप्रैल 2025
पहलगाम हमले के बाद भारत ने 24 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की। सिंधु जल संधि से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा राहत तक सभी को रोक दिया गया। भारत ने पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी रोक लगाई। व्यापार संबंधी पाबंदियां भी और सख्त कर दी गईं।
28 अप्रैल 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद उकसाने वाली और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री फैलाने के आरोप में भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। इन चैनलों के कुल 6.3 करोड़ सब्सक्राइबर थे। यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर की गई। ब्लॉक किए गए चैनलों में पाकिस्तानी समाचार चैनल Dawn, Samaa TV, ARY News, Bol News, Raftar, Geo News और Suno News शामिल हैं। साथ ही पत्रकारों इर्शाद भट्टी, असमा शिराज़ी, उमर चीमा और मुनीब फारूक के यूट्यूब चैनल भी प्रतिबंधित कर दिए गए। इसके अलावा The Pakistan Reference, Samaa Sports, Uzair Cricket और Razi Naama जैसे अन्य प्लेटफॉर्म भी इस सूची में हैं।
3 मई 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है। अब भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन बड़ी कार्रवाई की, जिसके तहत भारत ने पाकिस्तान से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी। साथ ही पाकिस्तान से आने वाले डाक-पार्सल पर भी रोक लगा दी गई है। भारत ने पाकिस्तान का झंडा लगे जहाजों को भी भारत के बंदरगाहों पर रुकने से रोक लगा दी।
7 मई 2025
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। प्रधानमंत्री ने इससे पहले पहलगाम हमले के मद्देनजर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लक्ष्यों, तरीके और समय पर निर्णय लेने के लिए सशस्त्र बलों को पूरी स्वतंत्रता दी थी।
8 मई 2025
सरहद पर बीते 36 घंटे में तेजी से हालात बदले। पाकिस्तान जंग पर आमादा है। गुरुवार को दोपहर 2:34 बजे यह खुलासा हुआ कि पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत के 15 शहरों में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। यही नहीं, पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर लाहौर में उसे काफी नुकसान पहुंचा। भारत ने लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। उधर, पाकिस्तान ने भी कई दावे कर दिए। हालांकि, शाम 5:30 बजे विदेश मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग कर पाकिस्तान के कई झूठ को बेनकाब कर दिया। रात आठ बजे के बाद हालात तेजी से बदलते चले गए।
कई शहरों में हमले की कोशिश हुई
गुरुवार रात शुरुआती खबर जम्मू एयरपोर्ट से आई। यहां पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमलों की शुरुआत हुई। अचानक सायरन बजने लगे और ब्लैकआउट हो गया। भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले किए। यहां भी वायु रक्षा प्रणाली ने सभी ड्रोन मार गिराए। जैसलमेर में सेना ने भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी पायलट को पकड़ा है। जम्मू, पठानकोट और उधमपुर को भी ड्रोन और मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की गई।
आठ मिसाइलें इंटरसेप्ट हुईं
पाकिस्तान की आठ मिसाइलों को भारतीय सेना ने इंटरसेप्ट किया। वायु रक्षा इकाइयों ने गुरुवार शाम रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सतवारी स्थित जम्मू हवाई अड्डे सहित जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर पाकिस्तान द्वारा दागी गई कम से कम आठ मिसाइलों को सफलतापूर्वक रोका। मिसाइलों को सतवारी (जम्मू हवाई अड्डा), सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सहित प्रमुख स्थानों पर रोका गया। सेना ने भारतीय सीमा के अंदर से एक पाकिस्तानी पायलट को कब्जे में लिया। पाकिस्तानी पायलट ने लड़ाकू विमान के साथ भारत की सीमा में प्रवेश किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को भारत ने मार गिराया।
वायु सेना ने मार गिराया पाकिस्तानी जेट; नौशेरा में दो ड्रोन भी तबाह
भारतीय वायु रक्षा बलों ने पठानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी वायुसेना के एक जेट और नौशेरा सेक्टर में दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायु रक्षा बलों ने पठानकोट सेक्टर में एक पाकिस्तानी वायुसेना के जेट को मार गिराया है। हालांकि इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। वहीं, रक्षा सूत्रों ने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। सेक्टर में दोनों पक्षों के बीच भारी गोलाबारी हुई।
पंजाब, राजस्थान, गुजरात के शहरों में ब्लैकआउट, स्कूल बंद रहेंगे
भारत ने तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पंजाब, राजस्थान, गुजरात के कई शहरों में ब्लैक आउट कर दिया गया। इसके बाद साथ ही सीमावर्ती इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कई राज्यों में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं।
धर्मशाला में आईपीएल मैच रद्द
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बीच में रोका गया और कुछ देर बाद ही इस रद्द करने का फैसला किया गया। 9:29 मिनट पर पहले मैदान की फ्लडलाइट बंद की गई थी। इसके बाद मैदान से खिलाड़ियों और दर्शकों को बाहर जाते देखा गया था। हालांकि, मैच अधिकारियों ने बिना देरी किए मैच को रद्द करने का फैसला किया। धर्मशाला में एहतियातन खिलाड़ियों और अंपायरों को मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर फ्लड लाइट्स भी बंद कर दी गईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मैच को रद्द किया गया।
कई उड़ानें रद्द
हालात को देखते हुए देश भर में एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके बाद एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। एयरलाइंस ने यात्रियों से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए कहा है। इसके अलावा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआई) एयरपोर्ट पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से गुरुवार तक 135 उड़ानें रद्द की गई और 193 से ज्यादा उड़ानों में विलंब हुआ। गुरुवार को विभिन्न एयरलाइंस द्वारा 90 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इनमें पांच अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और छह अंतरराष्ट्रीय आगमन शामिल हैं।
9 मई 2025
सेना की प्रतिक्रिया भी आई
भारतीय सेना ने कहा, 'पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (CFV) भी किए। ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और CFV को मुंहतोड़ जवाब दिया गया।'
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, कल रात पाकिस्तानी सेना ने भारतीय ठिकानों की ओर करीब 500 ड्रोन दागे, जिन्हें लद्दाख के सियाचिन बेस कैंप से लेकर गुजरात के कच्छ इलाके तक 24 जगहों पर देखा गया। इनमें से करीब 50 ड्रोन को एयर डिफेंस गन ने नष्ट कर दिया, जबकि करीब 20 को सॉफ्ट किल के जरिए मार गिराया गया। ज्यादातर ड्रोन हथियारों से लैस नहीं थे। ड्रोन में कैमरे लगे थे और संभवतः वे अपने ग्राउंड स्टेशनों पर फुटेज रिले कर रहे थे। भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने लगभग सभी ड्रोन को मार गिराया, जो बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा सकते थे।
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।