दीवार पर तंगी घडी
करती जाती है टिक-टिक
जो संकेत है इस बात का
कि घड़ियां जीवन की
रही हैं बीत
एक-एक कर
वैसे, जीवन में
लगी रहती है आशंका
किसी अनहोनी या
अप्रत्याशित घटना के
घटित होने की
घडी-घडी
लेकिन चाहिए नहीं
इससे घबराना
किसी को भी
जीवन साथ अपने लाए
जो भी
उसे स्वीकारना ही है
उचित और व्यावहारिक
सबके लिए
तभी तो जी सकेंगे खुलकर
जीवन को आप
अपने से तनाव को
दूर रख आप।
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X