एक मित्र मिले, बोले, "लाला, तुम किस चक्की का खाते हो?
इस डेढ़ छटांक के राशन में भी तोंद बढ़ाए जाते हो
क्या रक्खा माँस बढ़ाने में, मनहूस, अक्ल से काम करो
संक्रान्ति-काल की बेला है, मर मिटो, जगत में नाम करो"
हम बोले, "रहने द...और पढ़ें
चलो दिलदार चलो
चांद के पार चलो
हम हैं तैयार चलो...'
पाकीज़ा फ़िल्म के इस मशहूर गीत को क़लमबंद करने वाले शायर और गीतकार कैफ़ भोपाली को मुशायरों की रौनक़ कहा जाता था, वह आम चलन से हटकर शेर कहते थे। जिस मुशायरे में कैफ़और पढ़ें
'हिंदी हैं हम' शब्द शृंखला में आज का शब्द है- दुर्धर्ष, जिसका अर्थ है- जिसे वश में करना कठिन हो, प्रबल। प्रस्तुत है रामधारी सिंह "दिनकर" की कविता- विजयी के सदृश जियो रे
वैराग्य छोड़ बाँहों की विभा संभालो
चट्टानों की छाती...और पढ़ें
युद्ध नहीं जिनके जीवन में
वे भी बहुत अभागे होंगे
या तो प्रण को तोड़ा होगा
या फिर रण से भागे होंगे
दीपक का कुछ अर्थ नहीं है
जब तक तम से नहीं लड़ेगा
दिनकर नहीं प्रभा बाँटेगा
जब तक स्वयं नहीं धधकेगा...और पढ़ें
तुम पे क्या बीत गई कुछ तो बताओ यारो
मैं कोई ग़ैर नहीं हूँ कि छुपाओ यारो
इन अंधेरों से निकलने की कोई राह करो
ख़ून-ए-दिल से कोई मिशअल ही जलाओ यारो
एक भी ख़्वाब न हो जिन में वो आँखें क्या हैं
इक...और पढ़ें
और फिर कृष्ण ने अर्जुन से कहा -
न कोई भाई, न बेटा, न भतीजा, न गुरु
एक ही शक्ल उभरती है हर आईने में
आत्मा मरती नहीं, जिस्म बदल लेती है
धड़कन इस सीने की जा छुपती है उस सीने में
जिस्म लेते हैं जनम, जिस्म फ़ना...और पढ़ें
मनुष्य वह फल है जिसमें उसका मैं एक कीड़े की तरह बैठा रहता है।
- निर्मल वर्मा ...और पढ़ें
एक भी आँसू न कर बेकार
जाने कब समंदर माँगने आ जाए
पास प्यासे के कुँआ आता नहीं है
यह कहावत है अमरवाणी नहीं है
और जिसके पास देने को न कुछ भी
एक भी ऎसा यहाँ प्राणी नहीं है
कर स्वयं हर गीत का श्रंग...और पढ़ें
तिरी मदद का यहाँ तक हिसाब देना पड़ा
चराग़ ले के मुझे आफ़्ताब देना पड़ा
हर एक हाथ में दो दो सिफ़ारशी ख़त थे
हर एक शख़्स को कोई ख़िताब देना पड़ा
तअ'ल्लुक़ात में कुछ तो दरार पड़नी थी
कई सवाल थे जिन...और पढ़ें
मंज़िलें लाख कठिन आएँ गुज़र जाऊँगा
हौसला हार के बैठूँगा तो मर जाऊँगा
चल रहे थे जो मेरे साथ कहाँ हैं वो लोग
जो ये कहते थे कि रस्ते में बिखर जाऊँगा
दर-ब-दर होने से पहले कभी सोचा भी न था
घर मुझे रास न आ...और पढ़ें
अमर उजाला काव्य डेस्क, नई दिल्ली ...और पढ़ें
अमर उजाला काव्य डेस्क, नई दिल्ली ...और पढ़ें