आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

Hindi Kavita: चंद्रकांत देवताले की कविता- एक औरत का धड़ भीड़ में भटक रहा है

आज का शब्द
                
                                                         
                            वह औरत 
                                                                 
                            
आकाश और पृथ्वी के बीच 
कब से कपड़े पछीट रही है 
पछीट रही है, शताब्दियों से 
धूप के तार पर सुखा रही है 
वह औरत आकाश और धूप और हवा से 
वंचित घुप्प गुफा में 
कितना आटा गूँथ रही है? 
गूँथ रही है मनों सेर आटा 
असंख्य रोटियाँ 
सूरज की पीठ पर पका रही है 

एक औरत 
दिशाओं के सूप में खेतों को 
फटक रही है 
एक औरत 
वक़्त की नदी में 
दोपहर के पत्थर से 
शताब्दियाँ हो गईं 
एड़ी घिस रही है, 
एक औरत अनंत पृथ्वी को 
अपने स्तनों में समेटे 
दूध के झरने बहा रही है 
एक औरत अपने सिर पर 
घास का गट्ठर रखे 
कब से धरती को 
नापती ही जा रही है 
 

एक औरत अँधेरे में 
खर्राटे भरते हुए आदमी के पास 
निर्वसन जागती 
शताब्दियों से सोई है 

एक औरत का धड़ 
भीड़ में भटक रहा है 
उसके हाथ अपना चेहरा ढूँढ़ रहे हैं 
उसके पाँव 
जाने कब से 
सबसे 
अपना पता पूछ रहे हैं। 

एक वर्ष पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर