"भारत का मान बढ़ाना है, भारत की शान बढ़ाना है
देशप्रेम का अलख जगाकर, नई कहानी लिख जाना है "
इस कहानी में श्रम भी है, और सच्चाई भी,
भारत माँ की गुहार भी है, और शहीदों की कुर्बानी भी,
नव भारत की तस्वीर भी है और अपनी जिम्मेदारी भी,
युवाओं की तक़दीर भी है, और रखनी है खुद्दारी भी,
इस संकल्प के साथ ही, देश पर मिट -मिट जाना है,
भारत का मान बढ़ाना है, भारत की शान बढ़ाना है l
- भावना उपाध्याय
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X