आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

उदास चेहरा

                
                                                         
                            उदास चेहरा, खामोश आंखें,
                                                                 
                            
कह रही हैं दास्ताँ कोई बिन लफ्ज़ों के।
बिखरे बाल, कांपते होंठ,
सहेज रहे हैं तूफ़ान दिल के अदब से।

हर मुस्कान के पीछे छुपी एक थकावट है,
हर नज़र में बसी कोई अधूरी सी चाहत है।
भीड़ में भी तन्हा सा लगता है चेहरा,
जैसे खो गया हो कोई अपना सहरा।

वो जो हँसता था बेफिक्र हवाओं सा,
आज बैठा है चुप, समय की छांव सा।
ना शिकवा, ना शिकायत, ना कोई सवाल,
बस आँखों में बहता है खामोश जलहाल।

कोई पढ़ ले अगर इस चुप्पी का मजमून,
तो जान जाए—ये उदासी नहीं, एक जुनून।
जो मुस्कुराने की रस्म निभा रहा है,
वो अंदर से खुद को मिटा रहा है।
-अजय गुमराह 
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
4 दिन पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर