उद्धव पहुंचे गोकुल में
लिए ज्ञान अभिमान
संवाद गोपियों से हुआ
उड़ गया उनका गुमान
ज्ञान भक्ति वहाँ दब गई
प्रेम भक्ति की विजय
उद्धव भी करने लगे
गोपियों की जय जय
-कुँवर संदीप सिंह
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X