भटके को राह दिखाकर जीना सीखना
प्यासे को पानी और भूखों को भोजन
खिलाकर जीवन बचाना
रह रहा है कोई अंधेरे में
तो जीवन में उसके तू रौशनी लाना
बुराई से लड़ना है तुझे
तू कभी न घबराना
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X