बतौर विदेश मंत्री अटल विहारी बाजपेयी पाकिस्तान के आधिकारिक दौरे पर थे। प्रोटोकॉल तोड़ कर फ़ैज़ से मिलने उनके घर गए।सब चकित ! दोनों दो तरह से सोचने वाले। फ़ैज़ भी चकित ! मिलने पर वाजपेयी जी ने कहा – मैं सिर्फ एक शेर के लिए आप से मिलने आया हूं। और शेर पढ़ा –
मक़ाम ‘फ़ैज़’ कोई राह में जचा ही नहीं
जो कू-ए-यार से निकले तो सू-ए-दार चले ।।
आगे पढ़ें
कमेंट
कमेंट X