आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

विनोद कुमार शुक्ल: मैं स्वभाविक मौत तक ज़िंदा रहना चाहता हूं

vinod kumar shukla famous hindi kavita main swabhavik maut tak zinda rehna chahta hoon
                
                                                         
                            


मैं स्वभाविक मौत तक ज़िंदा रहना चाहता हूं
अगर रोज़ कर्फ्यू के दिन हों
तो कोई अपनी मौत नहीं मरेगा
कोई किसी को मार देगा
पर मैं स्वाभाविक मौत मरने तक
ज़िन्दा रहना चाहता हूँ

दूसरों के मारने तक नहीं और
रोज़ की तरह अपना शहर
रोज़ घूमना चाहता हूँ

शहर घूमना मेरी आदत है
ऐसी आदत कि कर्फ्यू के दिन भी
किसी तरह दरवाज़े खटखटा कर
सबके हालचाल पूछूँ

हो सकता है हत्यारे का दरवाज़ा भी खटखटाऊँ
अगर वह हिन्दू हुआ तो अपनी जान हिन्दू कह कर न बचाऊँ
मुसलमान कहूँ

अगर मुसलमान हुआ तो अपनी जान मुसलमान कह कर न बचाऊँ
हिन्दू कहूँ

हो सकता है
इसके बाद भी मेरी जान बच जाए
तो मैं दूसरों के मारने तक नहीं
अपने मरने तक जिन्दा रहूँ 
 

हमारे यूट्यूब चैनल को Subscribe करें। 
                                                                 
                            

                                                                 
                            
एक दिन पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर