हे ज्ञानदायनी मां सरस्वती मां
मेरे मन के अज्ञानता को ज्ञान से
प्रकाशित कर दो मां
हे हंसवाहिनी मां सरस्वती मां
मेरे मन के क्लेशों को
हंसो की तरह श्वेत कर दो मां
हे वीणा वादनी मां सरस्वती मां
मेरे मन के वैराग्य में वीणा के
सुर संगीत भर दो मां
हे पुस्तक धारणी मां सरस्वती मां
मुझको बुद्धिमता का वरदान दो मां
हे शारदे मां हे शारदे मां
हे सरस्वती मां हे सरस्वती मां
मै नादान न समझ संतान तुम्हारी
मुझको अपने श्री चरणों में
जगह दो मां सरस्वती मां
मेरा अभिवादन स्वीकार करो मां हे सरस्वती मां हे सरस्वती मां हे सरस्वती मां
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X