भक्ति का भाव है, स्वतंत्रता हमारा प्रेम का नाव है।
संघर्ष की लहरों में मेहनत करना हमारा परोपकार है,
इस देशभक्ति के संगीतों में नवल गान करना हमारे देश का प्रमाण है।
भक्ति का फूल हम धड़कन धड़का कर तेरे बगीचे में हम खिलाएंगे।
तेरे मोहब्बत के पहाड़ों पर देश का झंडा हम सर्व सम्मान से फहराएंगे।
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X