गर तुम छोड़ना भी चाहो तो भी तुम्हें ना छोड़ूंगा,
तुम मुझे से प्यार करो या ना करो,
मैं तुम से प्यार करता हूं, और करता रहूंगा,
तुम मेरी तरफ देखो या ना देखो,
मैं तुम्हें ही देखता हूं, तुम्हें देखता रहूंगा,
अगर तुम छोड़ना भी चाहो तो मैं तुम्हें ना छोड़ूंगा...
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X