आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

इंडिया टू लन्दन

                
                                                         
                            लिखना जो चाहा तुझे अल्फाजों में
                                                                 
                            
मेरी जिंदगी की ये सारी किताब भर गई
किस्से लिखता गया तेरी वफ़ा के
न जाने कब ये कायनात बीत गई
गांव से शहर शहर से न जाने
कब ये देश की बात बदल गई
मैं तो था अभी नींद में गहरी
न जाने कब वो सुनहरी रात गुजर गई
खोना नहीं था में चाहता तुम्हे जिंदगी में कही
पर सुबह होते ही मेरी आंख न जाने कैसे बेवफाई कर गई
वाकई ये कोई कहानी नहीं मेरी पूरी जिंदगी की गवाही हैं
मैं ही मुजरिम मैं ही वकील
वो कुछ ही पल मेरी जिंदगी की अदालत में
ज़ज बनकर सजा ए मौत सुना गई
अपनी दलील में मैने जब चुप्पी तोड़ पूछा कसूर मेरा
वो बिन मांगे दी इज्जत और प्यार को गुनाह बता बैठी
मैने भी हंसते हंसते कबूल किया अपना गुनाह
खुश थी वो छोड़ कर मेरा दामन
तो मैं क्यों होता निराश
भंवरा आखिर कब तक करता
एक ही फूल के दोबारा बनने का इंतजार
 
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
16 घंटे पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर