कर्तव्यशून्य निर्वाह
दुश्कर्मी उत्प्रेरणा
व्यथित मन:स्थिति
भयाकुल उदार
वस्तुतः असंभव
सामान्य मनुष्य व्यवहार.
सांप्रदायिक विवेचना
वीभत्स आलोचना
संकीर्ण विचार
विषाक्त वमन
दिग्भ्रमित शक्तियां
कठिन कष्ट शमन.
निष्ठुर राजकाल
दिशाविहीन काज
वैचारिक विडम्बना
लज्जाविहीन प्रवंचना
स्तरहीन बौद्धिक विकास
नैराश्य पोषित युवा समाज.
वासना आसक्ति
विक्षिप्त आलाप
नग्न आडंबर
दुर्बल विधिव्यवस्था
नारी का अपमान
निश्चित नित काल.
मित्रता कलुषित
अनुशासन दूषित
पाखंडी राज्यमंत्री
लोभी संतरी
अनुचित धन उपार्जन
असंभव जन परिमार्जन.
क्षीण स्वाभिमान
अपूर्ण ज्ञान
सांस्कृतिक विद्रूपता
विदूषकीय नाटकीयता
आकर्षण उपहास का
संपूर्ण देशकाल.
विषाक्त जलवायु
भिक्षुक जनसंख्या
कार्यविहीन कार्मिक
अधर्मी धार्मिक
अनुपस्थिति रीढ़ की
काल गूढ़ विकराल.
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X