करके वादा मुफ्त में बिजली, मुफ्त में पानी, मुफ्त में भोजन पहुंचाएंगे सब तक,
वह काम भी करके दिखाएंगे जो काम पिछली सरकारों ने नहीं किया है अब तक,
ऐसे झूठे वादों पर विश्वास करके जनता इनको कुर्सी पर बैठाती रहेगी जब तक,
यह सभी भ्रष्ट नेता जनता के साथ-साथ पूरे देश को लूट कर खाते रहेंगे तब तक|
-मनस्व
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X