बेहम से बराबरी करने वाला, कद का छोटा।
बेतुकी चर्चा की वजह से, बेपर्दा हुआ छोटा।
वक्त की नजाकत ने, तहजीब से माफी माँगी।
संस्कारी 'उपदेश' संग, निकला नही खोटा।
उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X