मेरा नुकसान हो, तो भी चलेगा।
मग़र उसका फायदा होना चाहिए।
कुदरत का एक ऐसा भी कायदा होना चाहिए।
मैं चल पड़ूं अकेला मेरी मंज़िल की ओर।
कोई मेरा घर पर इंतज़ार करे दिल लगा कर।
ऐसा होना चाहिए।
मैंने छोड़ दी है जीतने की आस।
शायद हार जाना चाहिए।
रिश्ते बचाते,बचाते खुदको भूल जाना चाहिए।
बच्चे ना भी हो, तो जहन बच्चा होना चाहिए।
फिर चाहे रूह क्यूं ना कांपे।
जिस्म क्यूं ना जले।
मोहब्बत हो, तो ऐसी होनी चाहिए।
मैंने तो खैर माफ़ कर दिया अपने गुनहगार को, दिल से।
कोई ख़ुदा हो, तो ऐसा होना चाहिए।
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X