आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

ओस भीगे अहसास

                
                                                         
                            माना कि दूर हो तुम,
                                                                 
                            
पर हवा में है मेरी
मौजूदगी का अहसास,
तुम भूलना चाहोगे पर
मैं याद आऊंगी
भोर की पहली किरण संग,
भेज दूंगी ओस भीगे अहसास,
और तेरी देहरी पर
अपनी धड़कनों का दिया रख दूँगी,
साँझ की पहली बेला में
तेरे नाम की ख़ुशबू बिखेर दूँगी।
जब धूप तेरे चेहरे को छुए,
तो समझ लेना —
मैं ही हूँ,
तेरी पलकों के साये में ठहरी हुई।
जब रात चाँदनियाँ ओढ़े,
तो जान लेना —
मैं ही हूँ,
तेरे ख़्वाबों के आँगन में टहलती हुई।
कभी चांद तारों-सा
तेरे आसमान में चमक उठूँगी,
कभी रातरानी की ख़ुशबू बन
तेरी साँसों में घुल जाऊँगी।
एक टूटता तारा गुजरे
तो समझना
मैं मांग रही हूं तुम्हे,
हाँ, ख़्वाबों में ही सही —
मैं तुझसे मिलूँगी,
बार-बार,
हर बार।
तेरी ही —
पर अजनबी-सी अपनी।
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
2 महीने पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर