आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

साथ चलने की अनुमति

                
                                                         
                            सर्द ठिठुरते मन में
                                                                 
                            
जब तुम
मेरी बातों में
कुनकुनी
गरमाहट ढूंढते हो, और
मैं हवा में
तुम्हारी मौजूदगी
महसूस करती हूँ।
मेरा प्रेम जो
मेरी आँखों में था
लब्जो में बयां न हो सका,
तुमने
बिना कहे
समझ लिया।
फिर भी तुम्हे
मेरी हामी के दस्खत चाहिए,
जन्मों के साथ का वादा
और, उमर भर हाथ थाम संग चलने की अनुमति चाहिए,
चाहत है यहीं कि
तुम रंग बनकर
बिखरो मुझमें,
मैं ख़ुशबू बनकर
तुम्हारे
हर एहसास में
बसती रहूँ।
और
मैं तुम्हारी नज़रों में
हर पल
निखरती रहूँ।
-नीरू जैन
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
4 घंटे पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर